July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood

Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood

Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood

Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood

बिसाऊ पुलिस ने  हरी लकड़ियों से भरे दो वाहन सहित तीन वाहन जप्त किए

Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood
Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood

 

बिसाऊ पुलिस ने  हरी लकड़ियों से भरे दो वाहन सहित तीन वाहन जप्त किए Bissau police seized three vehicles including two loaded with green wood

बिसाऊ पुलिस ने  हरी लकड़ियों से भरे दो वाहन सहित तीन वाहन जप्त किए

बिसाऊ पुलिस ने हरी लकड़ियां ले जा रही दो पिकअप सहित उन्हें स्कॉर्ट दे रही एक अन्य स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व श्री रोहिताश लाल देवन्दा RPS वृताधिकारी, वृत झन्झनू ग्रामीण के सुपरविजन में श्री रामसिंह यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिसाऊ की ओर से रात्रिकालिन गश्ती के दौरान हरी लकड़ियों से भरी दो पीकअप गाड़ी व एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया गया व तीनों चालकों को डिटेन किया गया।

पुलिस कार्यवाही:- दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को रात्रिकालिन गश्तीदल द्वारा दौराने गश्त पिलानी खुर्द से गांगियासर जाने वाले रास्ते पर पुलिस गश्तीदल को सामने से एक स्कॉर्पियो गाडी आती दिखाई दी जिसको रूकवाया गया व गाडी के कागजात के बारे में पूछा तो गाडी के कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर उक्त हरियाणा नम्बर की स्कोर्पियो गाडी को जप्त किया गया व इतने में पीछे से दो पीकअप गाडी जो हरी लकडियों से भरी हुई थी।

जिनको रूकवाया जाकर कागजात चैक किया तो हरियाणा नम्बरी दोनों पीकअप गाडियों के कागजात नहीं मिले जिस पर दोनों

को जप्त कर ड्राईवरों को डिटेन किया गया तथा तीनों वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। पीकअप गाडी में

हरी लकडी होने के कारण वन विभाग को सूचना दी गई।

गठित टीमः

1. श्री रामसिंह यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिसाऊ।

2.श्री बंशीलाल एचसी 68 पुलिस थाना बिसाऊ।

3. श्री अनिल कुमार कानि. 1150 पुलिस थाना बिसाऊ।

4. श्री संदीप कुमार कानि. 1108 पुलिस थाना बिसाऊ।

पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-