July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Blood donation camp organized in Ghumansar Khurd on the death anniversary of Neha Budania, 101 youths donated blood

नेहा बुडानिया की पुण्यतिथि पर लगा घुमनसर खुर्द में रक्तदान शिविर 101 युवाओं ने किया रक्तदान

Blood donation camp organized in Ghumansar Khurd on the death anniversary of Neha Budania, 101 youths did blood donation

नेहा बुडानिया की पुण्यतिथि पर लगा घुमनसर खुर्द में रक्तदान शिविर 101 युवाओं ने किया रक्तदान

Blood donation camp organized in Ghumansar Khurd on the death anniversary of Neha Budania, 101 youths donated blood

 

घुमनसर खुर्द में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन,101  युवाओं ने किया रक्तदान
मण्ड्रेला निकटवर्ती गांव घुमनसर खुर्द में मंगलवार को स्व.नेहा बुडानिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी याद में युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया,जिसमे 101 युवाओं ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि रक्तदान महादान होता है आपके द्वारा किया रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन जाता है।वही आपके स्वास्थ्य को भी ठीक रखता है रक्तदान करने से दिल की  बीमारियाँ होने का खतरा कम हो जाता है व सेहत में सुधार हो दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता  है।
खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।
जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस अवसर पर भागीरथ सिंह,रोहिताश्व,सुभीता, निखिल,नरेंद्र सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-