July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Blood donation camp organized on the sixth death anniversary of Ramesh Lamoria, 151 youth donated blood

रमेश लमोरिया की छठी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 151 युवाओं ने किया रक्तदान

रमेश लमोरिया की छठी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 151 युवाओं ने किया रक्तदान

Blood donation camp organized on the sixth death anniversary of Ramesh Lamoria, 151 youth donated blood

 

रमेश लमोरिया की छठी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 151 युवाओं ने किया रक्तदान Blood donation camp organized on the sixth death anniversary of Ramesh Lamoria, 151 youth donated blood

रमेश लमोरिया की छठी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन 151 युवाओं ने किया रक्तदान

मण्ड्रेला रमेश लमोरिया की छठी पुण्य तिथि पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण,सीएचसी प्रभारी डॉ डॉ.अशोक नूनीया,डॉ. प्रदीप शर्मा,डॉ. सोमवीर,महेंद्र सिंह लमोरिया,चरण सिंह पूनिया,जयकरण बसेरा,मोहम्मद फारुख खान,अयूब सोलंकी ने किया।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि रक्तदान भी पुण्य से कम नही,युवाओं को रक्तदान कर गर्व महसूश करना चाहिए की उनकी ओर से किए रक्तदान किसी का जीवन बचाया जाएगा।रक्तदान का महत्व बताते हुए युवाओं को जागरुक किया।

शिविर आयोजक पंकज लमोरिया व पीयूष लमोरिया ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 151 से अधिक युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर दुर्घटनाओं में घायल लोगों का जीवन बचाने के लिए नेक कार्य किया है।मेट्रो ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्र किया।

महेन्द्र सिंह लमारिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर नीतीश चौधरी,विनोद सिंघल,अमित जोशी,अनिल नेहरा,विनय लमोरिया,शुभम शर्मा,अमित चाहर,आशीष जाखड़ा,सक्षम डाबड़ी,देवेंद्र सिंह शेखावत,सचिन शाहू,अंकित,देवेंद्र,आशीष,सक्षम,दर्शन थ्योरी,दीपक महला,बृजेश लमोरिया,वीरेंद्र बोला,राजू भाटी,दीपेंद्र सिंह शेखावत आदि युवाओं ने रक्तदान किया।

Blood donation camp organized on the sixth death anniversary of Ramesh Lamoria, 151 youth donated blood

कस्बे निवासी रमेश लमोरिया की छठी पुण्य स्मृति पर 29 सितम्बर को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को आयोजन किया जाएगा।आयोजक फार्मासिस्ट पंकज लमोरिया व पीयूष लमोरिया ने बताया पूर्व नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह लमोरिया,मण्ड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्माण,मोहम्मद फारूक खान सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक नूनिया के नेतृत्व में शुक्रवार 29 सितम्बर की सुबह 9 बजे से सीएचसी मण्ड्रेला पर रमेश लमोरिया की छठी पुण्य तिथि पर स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के युवाओं की ओर से स्वैछिक रक्तदान किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-