July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Case of gang rape including forced marriage registered, police presented the girl in court

Case registered for not allowing to enter the house including harassing for dowry

दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित घर मे नही घुसने देने का मामला दर्ज

दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित घर मे नही घुसने देने का मामला दर्ज

Case registered for not allowing to enter the house including harassing for dowry

 

दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित घर मे नही घुसने देने का मामला दर्ज Case registered for not allowing to enter the house including harassing for dowry

दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित घर मे नही घुसने देने का मामला दर्ज

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र की डुंगर की ढाणी तन मनफरा निवासी एक युवती ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में पांच लाख रुपए व वाहन की मांग पूरी नही करने पर रोज प्रताड़ित करने सहित मारपीट कर घर से निकालने व घर मे नही घुसने देने का मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि डुंगर की ढाणी तन मनफरा निवासी प्रमिला ने रिपोर्ट दी कि उसका दिसम्बर 2017 में गांव भोबिया निवासी अरविंद कुमार के साथ शादी सम्पन्न हुई थी।

शादी वाले दिन से ही ससुराल पक्ष से पति अरविंद सहित सास कौशिल्या व ससुर मोहर सिंह मांग के अनुसार दहेज में पांच लाख नकद व एक वाहन नही देने की बात कह उसे प्रताड़ित करने लगे।

बात बात पर उसे मानसिक पीड़ा देने लगे व उसे परिवार सहित गाली गलोच करने लगे।

सर्दी का मौसम होने पर भी उसे उसके साथ क्रुरतापूर्ण व्यवहार कर रात को घर से बाहर निकाल देते थे।

इस संबंध में घर वालो को बताने पर उन्होंने रिश्तेदारों को लेकर बहुत बार समझाईस की पर कुछ दिन सामान्य रहने के बाद पुनः उसके साथ मारपीट करने लग जाते।मई 2022 में उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया तब वह अपने पीहर आ गई।तब से वह अपने पीहर ही है।काफी बार रिश्तेदारों के संग बात कर ली पर वह दहेज की मांग पूरी नही करने तक उसे घर मे नही घुसने की बात कह रहे है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Case registered for not allowing to enter the house including harassing for dowry

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-