July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Donor got Nalwa installed, CCTV staff switched off in government school

दानदाता ने लगवाए नालवा की सरकारी स्कूल में सीसीटीवी स्टाफ ने बंद किए

दानदाता ने लगवाए नालवा की सरकारी स्कूल में सीसीटीवी स्टाफ ने बंद किए

Donor got Nalwa installed, CCTV staff switched off in government school
Donor got Nalwa installed, CCTV staff switched off in government school

 

दानदाता ने लगवाए नालवा की सरकारी स्कूल में सीसीटीवी स्टाफ ने बंद किए Donor got Nalwa installed, CCTV staff switched off in government school

दानदाता ने लगवाए नालवा की सरकारी स्कूल में सीसीटीवी स्टाफ ने बंद किए

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाम्बा के गांव नालवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक दानदाता ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छह दिसंबर को सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।

स्टाफ ने अपनी नीचता का हनन का हवाला दे कैमरे बंद दिए।उक्त जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर शनिवार को स्कूल में प्रदर्शन करने पर चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी की मौजूदगी में जल्द ही पुनः कैमरे चालू करने पर सहमति बन गई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही युवती प्रियंका ने 15 अगस्त को स्कूल में सीसीटीवी लगवाने की घोषणा की थी।

छह दिसंबर को उसकी माता कमला पत्नी सुभाषचंद्र गोदारा ने उक्त सीसीटीवी कैमरे स्कूल में लगा दिए।पर स्कूल स्टाफ प्रधानाध्यापक ऑफिस के कैमरे की आवाज बंद करने व दानदाता को एडमिन नही बनाने की बात कह ने अपनी नीचता का हनन होने की बात कह कैमरे बंद कर दिए।सूचना पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मौके पर चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी को बुला लिया।स्टाफ व ग्रामीणों के मध्य हुई वार्ता में सरकारी आदेश आने के बाद प्रधानाध्यापक को एडमिन बना जल्द ही पुनः कैमरे चालू कर देने की सहमति होने पर मामला शांत हुआ।

इन्होंने यह कहा

ग्रामीणों ने दानदाता की मदद से बिना स्वीकृति के स्कूल में कैमरे लगा दिए।स्कूल से बाहर का व्यक्ति ऑनलाइन स्कूल की गतिविधियों को देखने के कारण कैमरे बंद कर दिए गए है।उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगे गए है जो आदेश आएगा वही काम किया जाएगा। – प्रधानाध्यापक मुरलीधर सूरा

स्कूल में दानदाता की मदद से लगे कैमरे जल्द चालू कर दिए जाएंगे ग्रामीणों व स्टॉफ में वार्ता हो गई है।ग्रामीण हर महीने आकर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख सकेंगे वही सीसीटीवी प्रधानाध्यापक की देखरेख में जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे।
चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

#Mandrellanews

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-