July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Completion of Rajiv Gandhi Rural Olympic Sports Competition organized at Mandrella’s school ground

मण्ड्रेला के स्कूल मैदान में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन

मण्ड्रेला के स्कूल मैदान में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन

Completion of Rajiv Gandhi Rural Olympic Sports Competition organized at Mandrella's school ground
Completion of Rajiv Gandhi Rural Olympic Sports Competition organized at Mandrella’s school ground

 

मण्ड्रेला के स्कूल मैदान में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन Completion of Rajiv Gandhi Rural Olympic Sports Competition organized at Mandrella’s school ground

मण्ड्रेला के स्कूल मैदान में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन

विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

मण्ड्रेला कस्बे की लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को विद्यालय के खेल प्रांगण में प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह मीणा की अध्यक्षता समापन समारोह आयोजित हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत थे।

शारीरिक शिक्षक सुमन मान ने बताया पांच दिन चली प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत मुख्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई।विजेता खिलाडियों को विद्यालय की ओर से समानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।उत्कृष्ट खिलाड़ियों का पंचायत की टीमों में चयन किया गया है।वह खिलाड़ी 17 अगस्त से आयोजित दूसरे चरण के ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत ने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान को समय निकाल कर खेलों भी भाग लेना चाहिए।दैनिक जीवन में किसी न किसी खेल को अपनाकर इंसान शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकता है।वही खिलाडियों से कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है।उसे भूलकर हमेशा उसे श्रेष्ठ देना चाहिए व हमेशा खेलो में उत्साह व प्रेम से खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।

प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह मीणा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का सर्वांगीण विकास करते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रिडमल काजला,सत्यनारायण सैनी,अंजना,सुधेश भेड़ा आदि थे।इस मौके पर सुनीला,पूनम शर्मा,नीलम,प्रेम,पूनम,शीतल,कमला, सुमन, वीरेंद्र सिंह निर्माण,महेंद्र सिंह,पवन कुमार,पीटीआई सुमन,पवित्र कुमार पूनिया,अध्यापक राजेश कानोडिया, विनय सोनी,राजेश,इंदु बोला,जोगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

 

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-