July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Five accused arrested in the famous cow smuggling case of Jejusar village

Five accused arrested in the famous cow smuggling case of Jejusar village

Five accused arrested in the famous cow smuggling case of Jejusar village

जेजुसर गांव के चर्चित गो तस्करी प्रकरण में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जेजुसर गांव के चर्चित गो तस्करी प्रकरण में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Five accused arrested in the famous cow smuggling case of Jejusar village
Five accused arrested in the famous cow smuggling case of Jejusar village

 

जेजुसर गांव के चर्चित गो तस्करी प्रकरण में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार Five accused arrested in the famous cow smuggling case of Jejusar village

जेजुसर गांव के चर्चित गो तस्करी प्रकरण में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जेजुसर के चर्चित गो तस्करी प्रकरण में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के मार्गदर्शन व राव आनंद RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में सरदारमल मल जाट उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ की ओर से कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 258/23 धारा 5,6.8.9 राज० गौवंश अधिनियम 1995 में आरोपी 01. श्रवण कुमार उर्फ सरमा पुत्र मेमबर बंजारा उम्र 22 साल जाति बंजारा निवासी बंजारों का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा हाल वार्ड न0 43 इन्द्रा गांधी कमेटी हॉल के पास आर.के. कॉलोनी भीलवाडा पुलिस थाना सुभाष नगर भीलवाडा जिला भीलवाडा, राजस्थान। 02 मेंमबर बंजारा पुत्र गब्बा बंजारा उम्र 60 साल जाति बंजारा निवासी बंजारो का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा, राजस्थान। 03. मेंमबर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा उम्र 62 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकड़ी, जिला केकड़ी, राजस्थान। 04. सरमा पुत्र मेंमबर बंजारा उम्र 25 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकड़ी, जिला केकडी, राजस्थान। 06. किशन उर्फ गट्टया पुत्र स्व० श्री गोरूचंद बंजारा उम्र 20 साल जाति बंजारा निवासी जाल्या ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकड़ी, जिला केकड़ी, राजस्थान। को गिरफ्तार किया गया है जिनसे गौ तस्करी के अन्य सदस्यों और संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुचनाएं प्राप्त हुई है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

घटना का विवरण-

दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को थाना मुकुन्दगढ क्षेत्र स्थित ग्राम जेजुसर में एक हरियाणा नम्बरी बाहन में मेवाती व बंजारा लोगों द्वारा गांव के गौवंश को बेरहमी और निर्दयता से ट्रक में मुंह व पैर बांधकर ठूंस कर भरने की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी सरदारमल जाट द्वारा एक हरियाणा नम्बरी ट्रक एचआर 74 बी 5752 को 14 गौवंश सहित जप्त कर राजस्थान गौवंश अधिनियम 1995 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था जिस पर बाद गहन अनुसंधान और मजबुत साक्ष्यों तथा तकनीकी सबुतों के आधार पर मौके से फरार आरोपियों में से आदिनांक को पांच आरापियों को बाद पुछताछ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्‌तार किया गया है।
गौ तस्करी के इस प्रकरण को लेकर आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त था जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 13

दिसम्बर 2023 को दोनों पक्षों में आपसी मारपीट की घटनाएं हुई है जिस पर थाने पर अन्य चार प्रकरण दर्ज हुये

है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा शीघ्र ही प्रकरण का निष्पक्ष और पारदर्शी अनुसंधान कर वास्तविक अरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जावेगी।

कार्यवाही टीम :-

01. श्री सरदारमल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ़

02. श्री सकेन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना मुकुन्दगढ

03. श्री दामोदर प्रसाद हैड कानि० 127 पुलिस थाना मुकुन्दगढ

04. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि0 2537 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़

05. श्री मुल्तानाराम कानि0 659 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़

06. श्री देवेन्द्र कुमार कानि0 1538 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़

गिरफ्तार आरोपीगण-

01. मुल्जिम श्रवण कुमार उर्फ सरमा पुत्र मेमबर बंजारा उम्र 22 साल जाति बंजारा निवासी

बंजारों का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाया हाल वार्ड न0 43 इन्द्रा गांधी

कमेटी हॉल के पास आर के कॉलोनी भीलवाडा पुलिस थाना सुभाष नगर भीलवाड़ा जिला

भीलवाडा, राजस्थान।

02. मुल्जिम मेंमबर बंजारा पुत्र गब्बा बंजारा उम्र 60 साल जाति बंजारा नियासी बंजारों का

झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा, राजस्थान।

03. मुल्जिम मेंमबर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा उम्र 62 साल जाति बंजारा निवारी बंजारा का

बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकड़ी, जिला केकडी, राजस्थान 04. मुल्जिम सरमा पुत्र मेंमबर बंजारा उम्र 25 साल जाति बंजारा निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाढ पुलिस थाना सदर केकड़ी, जिला केकड़ी, राजस्थान।

05. मुल्जिम किशन उर्फ गट्टया पुत्र स्व० श्री गोरूचंच बंजारा उम्र 20 साल जाति बंजारा

निवासी जाल्या ग्राम सुपा तहसील सरवाद्ध पुलिस थाना सदर केकड़ी, जिला केकड़ी, राजस्थान।

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-