July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.

Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.

श्रद्वानाथ आश्रम मुकुंदगढ़ के पास गोवंश के पैर काटकर घायल करने के मामले में पांच नाबालिग निरूद्ध

Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.

Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.

Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.
Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.

 

Five minors arrested for injuring a cow by cutting its legs near Shradvanath Ashram Mukundgarh.श्रद्वानाथ आश्रम मुकुंदगढ़ के पास गोवंश के पैर काटकर घायल करने के मामले में पांच नाबालिग निरूद्ध

श्रद्वानाथ आश्रम मुकुंदगढ़ के पास गोवंश के पैर काटकर घायल करने के मामले में पांच नाबालिग निरूद्ध

मुकुंदगढ़ श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व श्री राव आनंद RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ के सुपरविजन में श्री सरदारमल मल जाट उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 270/23 धारा 429 भादस व 9,10 राज० गौवंश अधिनियम 1995 में पांच नाबालिग बच्चों को आदिनांक को निरूद्ध किया जाकर बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के समक्ष पेश किया गया है प्रकरण में अग्रिम निष्पक्ष व पारदर्शी विधिक अनुसंधान जारी है।

घटना का विवरण- दिनांक 20.12.23 को थाना पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि सुबह 8.00 बजे मुकुन्दगढ बाईपास पर भी श्रद्वानाथ जी आश्रम के सामने 6/7 युवा जो आसाम से आये है उनमें से आश्रम में रहने वाले एक नन्दी (साडं) को धारदार हथियार से काट रहे थे मै सुभाष महला पुत्र गंगाधर महला मोके पर पहुंचा और सांड को छुडाने की कोशीश की तो आसाम वाले युवको ने मेरे उपर भी दबाव डालकर गाली गलोच की उसके बाद उन लोगो ने आश्रम से सुन्दरनाथ बाबाजी व चेतनाथ बाबाजी को बुलाया सुन्दरनाथ ने कहा हमारे से बचकर रहना हम आदमी भी काट सकते है सरकारी डाक्टर को बुलाकर सांड को झुन्झुनु गौशाला में भेजा गया।

पुलिस कार्यवाही:- प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आस पडौसियान तथा स्वतंत्र व्यक्तियों से पुछताछ कर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये सम्पुर्ण प्रकरण में श्री श्रदा नाथ आश्रम में रहने वाले पांच नाबालिग बच्चों द्वारा गौवंश नंदी को मारपीट कर घायल करना पाया जाने पर पांच नाबालिग बच्चों को निरूद्ध कर बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के समक्ष अग्रीम कानूनी कार्यवाही हेतु पेश किया गया है।

कार्यवाही टीम:-

01. श्री सरदारमल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ

02. श्री सुमेर सिंह सउनि पुलिस थाना मुकुन्दगढ

03. श्री देवेन्द्र कुमार कानि0 1538 पुलिस थाना मुकुन्दगढ

04. श्री यशपाल कानि0 384 पुलिस थाना मुकुन्दगढ 05. श्री हरकेश कानि0 1013 पुलिस थाना मुकुन्दगढ

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-