July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Following gangsters on social sites proved costly for two youths.

गैंगस्टरों को सोशल साइट्स पर फॉलो करना दो युवकों को पड़ा भारी

Following gangsters on social sites proved costly for two youths.

Following gangsters on social sites proved costly for two youths.

Following gangsters on social sites proved costly for two youths.

 

गैंगस्टरों को सोशल साइट्स पर फॉलो करना दो युवकों को पड़ा भारी   Following gangsters on social sites proved costly for two youths.

गैंगस्टरों को सोशल साइट्स पर फॉलो करना दो युवकों को पड़ा भारी

चिड़ावा पुलिस ने आरबीएम गैंग को सोशल साइट्स पर फॉलो करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ज्ञान चन्द्र यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा व शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के मार्गदर्शन तथा चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया के निकट सुपरविजन में अपराधियो को सोशल मिडिया पर फोलो करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने आरबीएम गैंग को सोशल साइट्स पर फोलो करने वाले फोलोवर्स पकंज उर्फ बाबा व रणजीत को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-

पुलिस टीम द्वारा सोशल मिडिया पर अपराधियो को फोलो करने वालो की लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। टीम द्वारा आरबीएम गैंग को फोलो करने वाले पंकज उर्फ बाबा व रणजीत को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया व स्वीफट गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट मे जप्त किया गया। गैर सायल पंकज उर्फ बाबा के पूर्व मे आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कुछ दिन पहले से जेल से जमानत पर बाहर आया है।

गठित टीम-

1. श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिडावा।

2. श्री अनिल कुमार एचसी 125 पुलिस थाना चिडावा।

3. श्री औमप्रकाश एचसी 87 पुलिस थाना चिडावा।

4. श्री विकास कुमार कानि. 158 पुलिस थाना चिडावा।

5. श्री वीरेन्द्र सिंह कानि. 449 पुलिस थाना चिडावा।

6. श्री कपिल कुमार कानि. 1274 पुलिस थाना चिडावा।

7. श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा कानि. 728 पुलिस थाना चिडावा।

8. श्री सुनिल कुमार कानि. 1314 चालक पुलिस थाना चिडावा।

Following gangsters on social sites proved costly for two youths.

गिरफतार शुदा गैरसायलान –

1 पंकज उर्फ बाबा पुत्र श्री राजेश शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी पिचानवा थाना चिड़ावा जिला झुंझुनू राज०।

2 रणजीत पुत्र श्री बलबीर जाति जाट उम्र 30 साल निवासी पिचानवा थाना चिड़ावा जिला झुंझुनू राज ०।

 

 

पुलिस ने पंकज उर्फ बाबा और रणजीत को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी को भी किया जप्त आरबीएम गैंग को फोलो करने वाले फोलोवर्स किये गये गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-