July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़ियां हत्या कांड के सभी आरोपी गिरफ्तार,फरार देशबंधु व संजय कुमार भी गिरफ्तार 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़ियां हत्या कांड के सभी आरोपी गिरफ्तार,फरार देशबंधु व संजय कुमार भी गिरफ्तार 

Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested
Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़ियां हत्या कांड के सभी आरोपी गिरफ्तार,फरार देशबंधु व संजय कुमार भी गिरफ्तार Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़ियां हत्या कांड के सभी आरोपी गिरफ्तार,फरार देशबंधु व संजय कुमार भी गिरफ्तार 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़ियां हत्या काण्ड में गब्बर गैंग का खात्मा सभी अपराधियों किया गिरफतार

 

झुंझुनूं  महानिरीक्षक पुलिस, सीकर रेंज, सत्येन्द्र सिंह (IPS), झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह (IPS) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं गिरधारीलाल शर्मा (RPS) एवं रोहिताश लाल देवेन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरविजन में रामनारायण थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के अभियोग संख्या 204 / 2022 धारा 147, 148, 149, 341,426,506, 302 आईपीसी में वांछित आरोपी देशबंधु उफ मोनू व संजय को जयपुर से गिरफतार किया गया है।

पटना विवरण

दिनांक 10.09.2022 को परिवादी महेन्द्रसिंह द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 09. 09.22 को सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड आरोपीगण दिनेश मालसरिया अरविन्द गब्बर प्रदीप मांगवा, देशबन्धु रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश बाबल, सोनू इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भहीन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया। गठित टीमों द्वारा कारवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये टीमो का गठन किया गया।

थानाधिकारी बगढ़ रामनारायण उपनिरीक्षक के नेतृत्व में प्रकरण में वांछित मुल्जिमानों की तलाश सीकर, जयपुर,सुरत, अहमदाबाद, उदयपुर दिल्लीमें टीम के द्वारा उक्त ठिकानों पर दबीश दी गई।

तलाश प्रकरण के मुख्य आरोपियों को गिरफतार करने के लिये टीम द्वारा सादा वस्त्रों में टीम के द्वारा रैकी की गई। प्रकरण के मुख्य आरोपी देशबंधु उर्फ मोनुके करीब पांच  महिने पहले गुजरात आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र राज्य में चलने वाली ट्रेनों में भीख मांगकर जीवन व्यापन करने स्त्रोत मिले टीम के द्वारा सम्बन्धित ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर मुखबीर मामूर किये गये। तत्पश्चात आरोपी द्वारा जयपुर शहर में न्यु लोहामण्डी इलाके में रहकर लोहे के छोटे छोटे टुकड़ों की बिनकर उनको कबाड़ी में बेचकर वहीं पर गुजारा करना तथा न्यु लोहामण्डी में ही फुटपाथ पर भीखारियों की तरह रहने के इनपुट मिले। जिसके संबंध में टीम के द्वारा आसूचना एकत्रित की गई तथा मुखबिर से सूचना प्राप्त की गई।

थानाधिकारी को मुखबीर से खास सुचना मिली कि देशबंधु उर्फ मोनू व संजय सालाना दोनों जने न्यु लोहामण्डी गणेश नगर कृष्णा बिहार जयपुर में दिनभर घुम फिरकर लोहे के कचरे को बिनने का काम करते है तथा शाम को न्यु लोहा मण्डी में ही फुटपाथ पर सो जाते है जो करीब 5-6 महिनों से निखारियों की तरह रह रहे है तथा अपनी पहचान छुपा रखी है इत्यादि सुचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी बगह मय जाप्ता द्वारा न्यु लोहा मण्डी में रातभर रैकी कर तलाश की गई तथा फुटपाथ पर सो रहे लोगों को चैक किया तो दो नौजवान लड़के फटे पुराने कपड़ों में रोड़ के पास फुटपाथ पर सोते हुये दिखाई दिये जिनको चैक किया राकेश हत्याकाण्ड में वांछित आरोपी देशबंधु उर्फ मोनू व संजय कुमार मिले आरोपी देशबंधुरर्फमोनू पुत्र बलवीर, जाति जाट उम्र 23 साल, निवासी नंद, पुलिस थाना हमीरवास, जिला चुरू हाल गोलाईमोड़ के पासवार्ड न. 23 झुंझुनूं पुलिस थाना कोतवाली व संजय कुमार पुत्र विजय कुमार, जाति जाट, उम्र 23 साल निवासी सोलाना पुलिस थाना सुल्ताना को न्यु लोहा मन्दी जयपुर से टीम के भरसक प्रयासों से गिरफ्तार किया गया। आरोपी देश बंध उर्फ मोनू द्वारा घटना के बाद से लगातार जयपुर, उदयपुर, गुजरात में सुरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुम्बई में चलने वाली ट्रेनों में फरारी काटना सामने आया है।

आरोपी देशबंधु उर्फ मोनू द्वारा प्रकरण के अन्य उसके साथी गिरफतार होने पर गिरफतारी के डर से करीब 3 महिनों तक जयपुर, उदयपुर, गुजरात में सुरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुम्बई में चलने वाली ट्रेनों में मिख मांगकर भिखारी के रूप में पहचान छुपाकर जीवन यापन किया उसके बाद वहां से पुलिस के डर से व आर्थिक तंगी के कारण जयपुर में आ गया वहां पर येन केन करके उसने प्रकरण में फरार आरोपी संजय निवासी सोलाना से सम्पर्क किया जो उसको लोहामण्डी में पहले से लोहे के टुकडे बिनकर अपना गुजारा करता हुआ मिला. उसके बाद देशबंधु उर्फ मोनू व संजय दोनो न्यु लोहामण्डी में साथ साथ भिख मांगने लगे तथा लोहे के टुकड़े बिनकर उनको कबाड़ी में बेचकर अपना जीवन यापन करने लगे। दोनों शाम को न्यु लोहामण्डी गणेश नगर में रोड़ के फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन करते थे।

राकेश हत्याकाण्ड में शामिल सभी 23 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है। गौरतलब है कि उक्त हत्याकाण्ड में शामिल सभी आरोपीगण अपनी आर्थिक तंगी कारण ऐसे काम करके जीवन यापन किया था जो काम हर कोई करना पसंद नहीं करता है ज्यादातर आरोपी जैसे गैंग का मुखिया अरविंद उर्फ गब्बर ने मुर्गी चुराकर पेट भरना, रवि बलौदा, दिनेश मालसरियां व मंजीत झाझड़ियां ने दिल्ली में शौचालयों में सफाई करके पेटभर खाना खाया, विकम लोटासरा ने खाली बोतलों को बिनकर कबाड़ी में काम करना सामने आया तथा रमेश कुमार द्वारा होटल पर चाय के कप धोकर पेट भरने जैसे काम करके फरारी काटी थी।

प्रकरण में वांछित आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके द्वारा करीब एक माह पहले भी पूर्व छात्र नेता को धमकाया था, उसके संबंध में कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज है। प्रकरण हाजा में अब तक कुल 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गब्बर गैंग के सभी सदस्यों को गिरफतार कर सलाखों के पिछे भेजे जा चुके है जिनमे मुख्य आरोपी तथा आरोपियो को सहयोग करने शरण देने एवं षडयंत्र मे शामिल आरोपी शामिल है। गिरफतार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।

Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

गिरफतार आरोपी-

1. देशबंधु उर्फ मोनू पुत्र बलवीर, जाति जाट, उम्र 23 साल निवासी नंद, पुलिस थाना हमीरवास, जिला गुरू हाल
गोलाई मोड़ के पास वार्ड न. 23 झुंझुनूं, पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं जिला झुंझुनूं।

02. संजय कुमार पुत्र विजय कुमार जाति जाट, उम्र 23 साल, निवासी सोलाना पुलिस थाना सुल्ताना, जिला झुंझुनूं।

गठित टीमका विवरण:-

1. रामनारायण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगड

2. नरेन्द्रसिंह सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थान कोतवाली झुंझुनूं
3- दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी नम्बर 81 साईबर सैल झुंझुनूं

4- चेनाराम कानि 200 पुलिस थाना बगड़

5- रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड
6- विकास कुमार आरक्षी नम्बर 1139 पुलिस थाना बगड़

 

 

 

Former student union president Rakesh Jhajharia murder case accused all arrested, absconding Deshbandhu and Sanjay Kumar also arrested

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-