July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Freedom fighter Bhagirathmal Swami’s Shilapalam unveiled in Badangarh school under Meri Mati Mera Desh campaign

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी भागीरथमल स्वामी की शिलाफलम का बदनगढ़ की स्कूल में अनावरण

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी भागीरथमल स्वामी की शिलाफलम का बदनगढ़ की स्कूल में अनावरण

Freedom fighter Bhagirathmal Swami’s Shilapalam unveiled in Badangarh school under Meri Mati Mera Desh campaign

 

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी भागीरथमल स्वामी की शिलाफलम का बदनगढ़ की स्कूल में अनावरण Freedom fighter Bhagirathmal Swami’s Shilapalam unveiled in Badangarh school under Meri Mati Mera Desh campaign

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी भागीरथमल स्वामी की शिलाफलम का बदनगढ़ की स्कूल में अनावरण

“मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत् स्वतंत्रता सेनानी श्री भागीरथमल स्वामी की शिलाफलम का अनावरण

मण्ड्रेला आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनगढ़ में सरपंच सुमित्रा की अगुवाई में स्वतंत्रता सेनानी भागीरथमल स्वामी के नाम की शिला फलकम पट्टिका लगाई गई।

इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया राष्ट्रगान कर शहीदों को नमन किया गया।

स्वतंत्रता सेनानी स्वामी के परिजनों का सम्मान किया गया।

अतिथियों ने शहीदों की याद में स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया।

ग्राम विकास अधिकारी तेजपाल ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शपथ दिला माटी को नमन वीरों को वंदन करवाया।इस मौके पर विजेंद्र डूडी,पूर्व सरपंच शिवा कंवर,पशु चिकित्सक सुरेश कुमार,प्रधानाचार्य मधु शर्मा,डॉ अमित कुमार,रघुवीर सिंह राठौड़,राजेंद्र स्वामी,पालीराम स्वामी,सुरेश स्वामी,मोतीलाल पारीक,विद्याधर शर्मा,दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत बदनगढ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी भागीरथमल स्वामी की शिलाफलम का अनावरण बदनगढ पंचायत सरपंच विजेन्द्र डूडी की अध्यक्षता में किया गया। कायर्क्रम के विशिष्ट अतिथि भुतपूवर् सरपंच शिवा कंवर, ग्राम विकास अधिकारी तेजपाल पिलानिया, पशु चिकीत्सक सुरेश, प्रधानाचार्या मधुशर्मा, डाॅ. अमित, रहे। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया और शहीदों को याद किया गया साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं एंव पुरूषों को पंचपर्ण की शपथ सभी को दिलाई गयी। कायर्क्रम के दौरान माटी को नमन कर वीरों का वंदन किया गया और पयार्वरण संरक्षण को देखते हुए पौधरोपण भी किया गया।
इस दौरान भूतपूर्व सैनिक रघुवीर सिंह राठौड़, राजेन्द्र स्वामी, कन्हैयालाल मेघवाल, निरंजन शर्मा, व रमेश मेघवाल का माल्यापणर् कर सम्मान किया गया। कायर्क्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी के छोटे भाई पालीराम व पुत्र सुरेश कुमार स्वामी का शाॅल ओढाकार व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।कायर्क्रम में संबोधित करते हुए सरपंच व ग्रामविकास अधिकारी ने कहा कि देश के वीर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। वीरों के बलिदान का ही परिणाम है कि आज सभी सुरक्षित एंव आजाद जीवन जी रहे है।
कायर्क्रम में मोतीलाल पारीक, ओमप्रकाश शर्मा,, सुरेश शर्मा,, विद्याधर शर्मा, रामसिंह स्वामी, दुगार्राम स्वामी, महेश जांगिड़, विश्वाराम स्वामी, मातुराम स्वामी, पवन स्वामी, मातुराम धीरावत, रामुवतार स्वामी, मामचन्द सैनी, बलवीर मिस्त्री, दीपक स्वामी, मुकेश स्वामी, सुभाष शर्मा, अभिषेक, विनय पंकज शर्मा, नागर सैनी, गिधारी शर्मा, श्रीचंद मेघवाल, और विद्यालय के छात्र-छात्राएं व महिलाएं उपस्थित रहे।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-