July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

भगवान कभी नही चाहते  कि एक संत के मन मे अभिमान आए-कथा वाचक राजाराम

God never wants pride to come in the mind of a saint – storyteller Rajaram

God never wants pride to come in the mind of a saint – storyteller Rajaram

God never wants pride to come in the mind of a saint – storyteller Rajaram

 

God never wants pride to come in the mind of a saint – storyteller Rajaram भगवान कभी नही चाहते  कि एक संत के मन मे अभिमान आए-कथा वाचक राजाराम

गवान कभी नही चाहते  कि एक संत के मन मे अभिमान आए-कथा वाचक राजाराम

मण्ड्रेला कस्बे के होली चौक स्थित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में चित्रकूट धाम उत्तरप्रदेश के राजाराम महाराज व धर्मपत्नी राधा किशोरी के सानिध्य में चल रही चल रही हनुमंत कथा के तीसरे दिन की कथा में कथा वाचक राजाराम ने नारायण भक्त नारद की कथा नारद मोह में भगवान विष्णु ने कैसे माता लक्ष्मी को साथ में लेकर के नारद का अभिमान दूर करने, करने की कथा सुनाई।

नारद मुनि की ओर हिमालय पर्वत की गुफा में तपस्या के दौरान देवताओं के राजा इंद्र के सिंघासन हिलने से घबरा कर कामदेव को भेजता है उससे भी नारद मुनि की तपस्या भंग नही होने पर नारद में अभिमान आ जाता है।

कथा में कहा कि भगवान कभी नही चाहते  कि एक संत के मन मे अभिमान आए।इससे पूर्व सोमवार के यजमान इंद्रजीत सिंह शेखावत व धर्मेंद्र दर्जी ने हनुमंत कथा का पूजन पूजन करवाया गया।

कथा के दौरान राधा किशोरी ने बताया कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की झांकियों के दौरान भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे।

उन्होंने बताया मंगलवार की हनुमंत कथा में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसमे हनुमान जन्म, माता अंजना,केशरीनंदन आदि की झांकी दिखाई जाएगी।

 

 

भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश पधारे जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज तुलसी पीठ धाम मध्य प्रदेश के शिष्य परम श्रद्धेय संत श्री राजाराम जी महाराज के सानिध्य में चल रही संकट मोचन बालाजी मंदिर हनुमंत कथा तीसरे दिन की कथा में महाराज श्री ने बहुत सी कथाएं सुनाएं आज की कथा में नारद जी के अभिमान की कथा ही नारद मोह की बधाई भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को साथ में लेकर के नारे जी के अभिमान को दूर किया क्योंकि नारद जी ने संत महात्मा नाथ जी ने एक गुफा में पहाड़ की गुफा में हिमालय पर्वत की गुफा में तपस्या की देवताओं का राजा इंद्र संत महात्मा की तपस्या से घबरा गया उसने सोचा मेरा इंद्रासन लेने के लिए नारे जी तपस्या कर रहे हैं तो देवताओं के राजा इंद्र ने कामदेव को भेजा संत महात्मा की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव आता है कोशिश करता है संत महात्मा की समाधि भंग नहीं कर पाता पैरों में गिर जाता है नार जी मुस्कुराते हुए क्षमा कर देते हैं और अभिमान के वशीभूत हो जाती नाथ जी के मन में अभिमान का अंकुर आ जाता है सोचते हैं कि मैं बहुत बड़ा भगवान का भगत हूं इसलिए कामदेव मेरी समाधि भंग नहीं कर पाए जो नारद दिन रात भगवान की माला जपते थे माला झोली रख दिया और तीनों लोगों में घूम कर अपना प्रचार कर रहे हैं अभिमान में आकर कि मैं इतना बड़ा भगा दूंगी मैंने कामदेव को जीत लिया कथा के तीसरे दिन पूजन के परीक्षित श्री इंद्रजीत जी शेखावत शेखावत परिवार और तीसरे दिन के यजमान श्री धर्मेंद्र जी नामदेव और उनकी पत्नी तीसरे दिन का हनुमंत कथा का पूजन नामदेव परिवार ने कराया और समस्त भक्तगण मंडेला परम श्रद्धेय चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे महाराज श्री की पत्नी राधा किशोरी जी ने बताया कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की झांकियों में जब महाराज श्री ने भजन सुनाया तो माताएं बहने भाव विभोर होकर संकट मोचन बालाजी मंदिर मंडेला में हनुमंत कथा में नाच रही थी और हनुमंत कथा गीत चतुर्थ दिवस चौथे दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा हनुमान जयंती मनाई जाएगी हनुमान जी के जन्मोत्सव दिखाया जाएगा मां अंजना बंदर केसरी के बेटे श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की झांकी दिखाई जाएगी महाराज श्री से मिलने का समय सुबह 9:00 से 11:00 दरबार लगता है हनुमान जी का हनुमान जी से बड़ा कोई दास नहीं हनुमान जी ने राम जी के चरणों में बैठकर की सेवा की जो जीव कलयुग में सेवा भाव रखता है भगवान उसकी मनोकामना पूर्ण करते इस कलयुग में सबसे ज्यादा पूजा श्री बालाजी महाराज की होती है क्यों हनुमान जी स्वयं शंकर भगवान के अवतारी हनुमान चालीसा में लिखा है शंकर स्वयं केसरी नंदन तेज प्रताप महा जग बंधन जय जय सियाराम

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews #RakeshSinghal

#वीडियो #पसंद आए तो
plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-