September 5, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.

Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.

चिराना मे कार में तोडफोड कर आग लगाने के आरोप में गोठड़ा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.

Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.

Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.
Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.

 

चिराना मे कार में तोडफोड कर आग लगाने के आरोप में गोठड़ा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार Gothra police arrested two for vandalizing a car and setting it on fire in Chirana.

चिराना मे कार में तोडफोड कर आग लगाने के आरोप में गोठड़ा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

गोठड़ा थाना क्षेत्र के गांव चिराना में एक वाहन में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगाने के के आरोप में गोठड़ा पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है।

चिराना पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा के मार्गदर्शन में वृताधिकारी राव आन्नद RPS वृत नवलगढ़ के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा प्रदीप कुमार शर्मा सउनि मय जाप्ता द्वारा ग्राम चिराना में कार में तोड़ फोड़ कर उसे जलाने के मामले में आरोपी अजय सैनी व भरतसिंह राजपूत को गांव चिराना से दस्तायाब कर गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण:- दिनांक 22.12.2023 को पीड़ित श्रीमती सुरेश कंवर पत्नी रामसिंह जाति राजपूत निवासी चिराना ने रिपोर्ट दी थी की वह दिनांक 21.12.23 को समय शाम करीब 06.30 को अपने बेटे मोहीत व इसका दोस्त सुनील सैनी निवासी चिराना एक किराये की कार सफेद रंग नेक्सा कम्पनी बिना नम्बरी से चिराना अस्पताल के पास पहुंचे तो जितेन्द्र ऊर्फ जितु राजपूत निवासी चिराना ने अपनी स्कारपिओ गाडी से हमारी कार के टक्कर मारकर आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर मौके से भाग गया तम्पश्चात हमारे द्वारा हमारी किराये की कार को राजपूतो की कोटडी चिराना मे हमारे मकान खडी की जिसको कुछ देर बाद में जितेन्द्र ऊर्फ जितु, भरत सिंह, अजय सैनी, सुनील वर्मा, पोकर मीणा, मंजित राजपूत, कान्हा सिंह, सोनू सैनी, शिवा असवाल ने लाठी व सरियो से उक्त खडी कार को तोडकर क्षतिग्रस्त किया तथा कुछ देर बाद कार में इनके दो साथीयो ने आग लगा दी हरेन्द्र सिंह व सोनू सैनी ने कार की लोकेशन दी व सहयोग किया मोनी बारी ने इसका सहयोग किया इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 54/2023 धारा 143,341,435,456,427,506 भादस पुलिस थाना गोठडा पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाही प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस टीमो का गठन किया गया गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना करने वाले मुलजिमो के मकान एवं इनके छिपने के सभावित स्थानो पर लगातार दबिशे दी जाकर तकनिकी सहायता से घटना में वांछित आरोपीगण अजय सैनी व भरतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

 

1.श्री प्रदीप कुमार शर्मा सउनि इन्चार्ज थाना गोठडा

2. श्री सुधीर हैड कानि 78 पुलिस थाना गोठडा

3. श्री मुकेश कुमार कानि 404 पुलिस थाना गोठडा

4 . श्री मोहनलाल कानि 844 पुलिस थाना गोठडा 5. श्री विकास कानि 1542 पुलिस थाना गोठडा

गिरफ्तार आरोपीगण-

1. अजय सैनी पुत्र श्री प्रकाशचन्द्र जाति माली उम्र 20 साल निवासी ढाकला की ढाणी तन चिराना पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू।

बागोरियां की

2. भरतसिंह पुत्र कर्णसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी टोडपुरा रोड ढाणी तन चिराना पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू।

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-