July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

History sheeter arrested with illegal weapon: three country made pistols and one revolver recovered

History sheeter arrested with illegal weapon: three country made pistols and one revolver recovered

History sheeter arrested with illegal weapon: three country made pistols and one revolver recovered

अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:तीन देसी कट्टे व एक रिवाल्वर बरामद

History sheeter arrested with illegal weapon: three country made pistols and one revolver recovered

 

चार  जिंदा कारतूस सहित खेतडी थाना का हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ सुनिल गुर्जर गिरफ्तार, सिंघाना में बेचने जा रहा था

अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,तीन देसी कट्टे व एक रिवाल्वर बरामद,4 जिंदा कारतूस सहित खेतड़ी थाना का हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ सुनिल गुर्जर गिरफ्तार, सिंघाना में बेचने जा रहा था

सिंघाना पुलिस  व जिला स्पेशल टीम  ने अवैध हथियार के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।खेतडीथाना का हिस्ट्रीशीटर चिरानी निवासी अनिल उर्फ सुनील पुत्र बन्नाराम उर्फ बनवारी  के कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध देशी कट्टे, एक  रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपी हथियारों को सिंघाना में बेचने के लिए जा रहा था।आरोपित के  खिलाफ खेतड़ी, खेतड़ी नगर व सिंघाना थाना में आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला के करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं।

वृताधिकारी बुहाना मुकेश चौधरी के सुपरवीजन में अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के दौरान श्री भजनाराम उ.नि. थानाधिकारी थाना सिघाना के नेतृत्व में गठित टीम व कल्याण सिंह एएसआई प्रभारी डीएसटी टीम जिला झुंझुनू द्वारा रविवार आठ मई को आरोपी अनिल उर्फ सुनिल को तीन अवैध देशी कटटा, एक अवैध रिवाल्वर मय चार जिंदा कारतूस सहित किया गिरफतार गया।

पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा ने बताया कि सोमवार को डीएसटी टीम को सूचना मिली कि माकड़ो की तरफ से एक युवक अवैध हथियार को सिंघाना बेचने जा रहा है। इसके बाद सिंघाना थानाधिकारी को सूचना देकर माकड़ो रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक युवक हाथ में बैग लेकर आते हुए दिखाई। पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने लगा।

उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। मौके पर बैग की तलाशी ली गई तो तीन देशी कट्टे, एक रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया है कि अनिल उर्फ सुनील खेतड़ी के निजामपुरा रोड पर किसी बेशकीमती विवादित जमीन को लेकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नही करती तो बड़ी घटना घट सकती थी।

आरोपी हथियार कहां से लाया था और किसी बेचने वाला था, पुलिस इसके बारे में पूछताछ कर रही है।

 घटना का विवरण –

रविवार आठ मई को कल्याण सिह सउनि प्रभारी डीएसटी मय शशीकान्त शर्मा एचसी 95 डीएसटी झुंझुनू ने थानाधिकारी सिघाना को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर गॉव माकड़ो की तरफ से कस्बा सिघाना में बेचने के लिये पैदल पैदल आ रहा है।

उक्त ईत्तला की तस्दीक करने के लिये थानाधिकारी द्वारा सुश्री अभिलाषा उप निरीक्षक (प्रोबे०) मय जाब्ता मय श्री कल्याण सिंह सउनि प्रभारी डीएसटी झुंझुनू मय जाब्ता द्वारा दी गई ईत्तला की तस्दीक करने के लिये रवाना किया गया।

जो माकड़ो रोड़ पर नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान एक कैरी बैग लेकर व्यक्ति अपने हाथ मे एक आता हुआ दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस को देख कर भागने लगा।

जिसको घेरा देकर पकड़ा व कैरी बैग की तलाशी ली गई तो कैरी बैग में तीन अवैध देशी कटटे, व एक रिवाल्वर व 4 जिंदा कारतूस मिले।

उक्त शक्स के द्वारा अपने कब्जे में अवेध हथियार व जिंदा कारतूस रखने पर प्रकरण संख्या 149/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर तफतीश प्रारम्भ की गई। आरोपी ने पुछताछ के दोरान निजामपुर मोड खेतडी पर किमती विवादीत जमीन के कब्जे को लेकर बडी घटना को अनजाम देना बताया गया।

यदि शक्स के खिलाफ उक्त कार्यवाही समय पर नहीं होती तो किसी बडी घटना को अनजाम दे सकता था । आरोपी के खिलाफ अब तक 18 प्रकरण दर्ज है।

अनुसंधान जारी है।

गठित टीम का विवरण-

भजना राम उप निरीक्षक थानाधिकारी सिंघाना सुश्री अभिलाषा एसआई प्रोबे. सुशील कुमार कानि0 782 प्रवीण कानि० 146 सुनिल कुमार कानि0 1476मुकेश कानि0 127 सुरेन्द्र कानि0 1354

उम्र 25 वर्ष, मुकदमे 18

आरोपी की उम्र अभी पच्चीस वर्ष है। उसके खिलाफ खेतड़ी, खेतड़ीनगर व सिंघाना में अठारह मामले दर्ज हैं। दो में उस पर दोष सिद्ध हो चुका। दो में दोष मुक्त व बरी हो चुका, शेष में ट्रायल चल रही है।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-