July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

नए रूप में दिखेगा मण्ड्रेला का सैकडों साल पुराना राम मंदिर

Hundreds of years old Ram temple of Mandrella will be seen in a new form

Hundreds of years old Ram temple of Mandrella will be seen in a new form

नए रूप में दिखेगा मण्ड्रेला का सैकडों साल पुराना राम मंदिर Hundreds of years old Ram temple of Mandrella will be seen in a new form

 

 

नए रूप में दिखेगा मण्ड्रेला का सैकडों साल पुराना राम मंदिर Hundreds of years old Ram temple of Mandrella will be seen in a new form

मण्ड्रेला कस्बे के स्थापना के समय ही राम बास दौलत महल (पुराने गढ़) के पास स्थित लगभग 1500 वी शताब्दी में स्थापित राम मंदिर कुछ दिनों के बाद अलग रूप में नजर आएगा गुरुवार को जन सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार करने का कार्य विधिविधान से शुरू हुआ।

पंडित महेश शास्री ने मुख्य यजमान महेश तुलस्यान व उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना की। चंचलनाथ टीले झुंझुनूं के महंत ओमनाथजी महाराज ने मंदिर की नीम रखी।

जानकारी अनुसार राम बास स्थित राम मंदिर (रघुनाथ मन्दिर) करीब साढ़े पांच सौ साल पुराना है।

33 वर्ष पहले मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए मरमत एवं रंग-रोगन का कार्य हुआ था।काफी पुराने गर्भ होने के कारण मंदिर की हालत एकदम जर्जर हो चुकी थी।

ऐसे मंदिर से जुड़े सदस्यों ने मंदिर को भव्य रूप देने की पहल की है।

नए मंदिर निर्माण में जन सहयोग से करीब 25 लाख का निर्माण कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत, शंकर शरण पोलिवाल,ओमप्रकाश सोनी, पूर्व सरपंच जीतेंद्र सिंह शेखावत,घनश्याम तुलस्यान,सुरेंद्र लाठ,महेंद्र जोशी,सुरेंद्र पारासर, हरलाल सिंघल,रवि पुरोहित,धर्मेंद्र दर्जी,महेंद्र सेन,भूपेंद्र सिंह,छविप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।इस मौके पर सरपंच कुलदीप सिंह व शंकर शरण पोलिवाल की अगुवाई में चंचलनाथ टीले झुंझुनूं के महंत ओमनाथ का सम्मान किया गया।

 

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

Mandrellanews

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-