July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

In the sports competition organized in Gowali, Chainpura won the Kabaddi competition and Monica from Rohtak won the wrestling competition.

गोवली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में चैनपुरा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता व रोहतक की मोनिका ने जीता कुस्ती दंगल

गोवली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में चैनपुरा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता व रोहतक की मोनिका ने जीता कुस्ती दंगल

In the sports competition organized in Gowali, Chainpura won the Kabaddi competition and Monica from Rohtak won the wrestling competition.
In the sports competition organized in Gowali, Chainpura won the Kabaddi competition and Monica from Rohtak won the wrestling competition.

 

गोवली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में चैनपुरा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता व रोहतक की मोनिका ने जीता कुस्ती दंगल  news

गोवली में आयोजित खेल प्रतियोगिता में चैनपुरा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता व रोहतक की मोनिका ने जीता कुस्ती दंगल

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदनगढ़ के गांव गोवली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन के सरपंच सुमित्रा डूडी की अध्यक्षता में हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि बालाजी हेचरी के संचालक कृष्ण कुमार गावड़िया थे।

विशिष्ट अतिथि राजेश कुलहरी,स्टेट अवार्डी रामप्रताप सैनी,जयसिंह झाझड़िया,बीरबल सिंह चौहान थे।

गांव के रंगलाल मान, विजेंद्र डूडी, विजेंद्र जांगिड़, जगदीश लमोरिया, बलवंत सिंह खीचड़, जगदीश कालीरामणा, हरलाल मान, जयसिंह खीचड़, प्रेमसिंह सुंदरिया, मोहर सिंह बलवदा, प्रकाश सिंह राठौड़, सुभाष बाडेटिया, मांगेलाल बाडेटिया, मुकेश योगी, रघुवीर कालिरमन, उम्मेद सुन्दरिया, रामनिवास शर्मा, नागर सुन्दरिया, रामसिंह राठौड़ ने अतिथियों का शॉल व साफा ओढ़ाकर स्वागत किया।प्रतियोगिता के समापन के दौरान कबड्डी के रोमांचक फाइनल मैच में चैनपुरा सीनियर ने चैनपुरा जूनियर को हराकर खिताब जीता। विजेता चैनपुरा ए को 31000 ररुपए व चैनपुरा बी को 21000 ररुपए की राशी और ट्रॉफी से सम्मानित किया।वही महिला कुश्ती दंगल रोहतक (हरियाणा) की मोनिका रोहतक ने जीता। दो नंबर की कुश्ती पूजा रोहतक ने जीती। मोनिका को 11000 व पूजा को 5100 रुपए से सम्मानित किया। राष्ट्रीय अंपायर अजय नरवाल रोहतक को बेस्ट रैफरी के खिताब से सम्मानित किया। शारिरिक शिक्षक रामसिंह धत्तरवाल को बेस्ट कमेंटेटर के अवार्ड से सम्मानित किया। विजय नरवाल को बेस्ट रैडर के पुरुस्कार से नवाजा गया।समाज सेवी विजेंद्र डूडी ने सभी का आभार प्रकट किया।

इनका भी किया सम्मान
प्रतियोगिताओं के दौरान निर्णायक दल में शामिल ओमप्रकाश जांगिड़, सुशील बेनीवाल, मनोज मनाणा, प्रमोद लोहसना, अनिल गुर्जर, जयचंद आदि का 3100- 3100 रुपए व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-