July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Jhunjhunu police arrested accused of stealing vehicle by forging documents

Jhunjhunu police arrested accused of stealing vehicle by forging documents

Jhunjhunu police arrested accused of stealing vehicle by forging documents

झुंझुनूं पुलिस कुटीरचित दस्तावेज बनाकर वाहन हड़फने का आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं पुलिस कुटीरचित दस्तावेज बनाकर वाहन हड़फने का आरोपी गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrested accused of stealing vehicle by forging documents
Jhunjhunu police arrested accused of stealing vehicle by forging documents

 

 

झुंझुनूं पुलिस कुटीरचित दस्तावेज बनाकर वाहन हड़फने का आरोपी गिरफ्तार Jhunjhunu police arrested accused of stealing vehicle by forging documents

झुंझुनूं पुलिस कुटीरचित दस्तावेज बनाकर वाहन हड़फने का आरोपी गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा RPS अति. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व श्री शंकर लाल छाबा RPS वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर के निकटतम सुपरविजन में श्री राम मनोहर पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू द्वारा गठीत टीम द्वारा वाहन स्वामी की विदेश में मौजूदगी के बावजूद वाहन के फर्जी दस्तावेज, इकरारनामा तैयार वाहन कर फर्जी तरीके से अपने नाम करवाने के आरोपी दिनेश कुमार पुत्र ओंकारमल जाति ब्रहामण उम्र 38 साल निवासी झाझड़ियों की ढ़ाणी छउ थाना गुढ़ा गौड़जी हाल निवासी बार्ड न. 06 गणेश विहार सीतसर रोड झुन्झुनूं को गिरफतार किया गया।

घटना विवरण –

दिनांक 09.10.2023 को परिवादी श्री खादिम हुसैन निवासी वार्ड नं 23 नोयल कोलोनी झुन्झुनू ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे बड़े पुत्र आसिफ के नाम से एक वाहन स्विफ्ट डिजायर आरजे 18 सीबी 7558 हैं। जिसको मुस्ताक पुत्र बसीर खान जाति काजी निवासी वार्ड संख्या 22 आदर्श नगर झुन्झुनू जो कि पूर्व से उक्त वाहन का ड्राईवर रहा हैं ने जालसाजी एवं वाहन के कुटरचित दस्तावेज दिनेश कुमार पुत्र ओंकार मल निवासी झाझड़ियों की बाणी छउ गुढ़ा हाल निवासी दुकिया अस्पताल के पास झुन्झुनू से मिलकर दिनेश कुमार के नाम से तैयार कर लिये एवं मेरे पुत्र आसिफ के नाम से चार लाख पचास हजार रूपये में बैचान करने का फर्जी इकरार नामा तैयार कर पाहन दिनेश कुमार के नाम करवा दिया। मेरा पुत्र आफिस करीब एक साल से उपर विदेश में मजदूरी कर रहा है। जिसके बावजूद भी मेरे पुत्र की गैर हाजिरी में मुस्ताक ने फर्जी हस्ताक्षर एवं दस्तावेज के आधार पर दिनेश कुमार एवं मुस्ताक के नाम से तैयार कर गाड़ी हड़प ली।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार आरोपीगण की शीघ्र गिरफतारी हेतु थानाधिकारी श्री राममनोहर पु०नि० द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी गिरफ्तारी के भय से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसकी गिरफतारी हेतु मुखबिर खास मामुर किये गठील टीम द्वारा निरंतर निगरानी एवं भरसक प्रयास से दिनांक 04.12.2023 को आरोपी दिनेश कुमार पुत्र ओंकारमल जाति ब्रहामण उम्र 38 साल निवासी झाझड़ियों की ढाणी छउ गुढ़ा हाल निवासी वार्ड न 06 गणेश विहार सीतसर रोड झुन्झुनूं को करबा झुन्झुनूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी वाहनो के फाईनेंस करवाने के नाम पर फार्म न 29 व 30 पर हस्ताक्षर करवाकर उन्ही के आधार पर फर्जी दस्तावेज एवं इकरारनामा तैयार कर फर्जी तरीके से वाहन अन्य के नाम करवा धोखाधड़ी कर पैसे ऐठने का आदतन अपराधी है। आरोपी से उक्त प्रकार की अन्य घटनाओ के सबंध में अनुसंधान जारी है।

 यह थे टीम में शामिल –

01. श्री ओमप्रकाश सउनि

02.श्री दलीप कानि 917

03.श्री रजत कानि 1444

गिरफतार सुदा आरोपी-

थाना कोतवाली झुन्झुनू

थाना कोतवाली झुन्झुनू

थाना कोतवाली झुन्झुनू

गिरफतारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-

दिनेश कुमार पुत्र ओंकारमल जाति ब्रहामण उम्र 38 साल निवासी झाझड़ियों की ढाणी छउ गुढ़ा हाल निवासी वार्ड न 06 गणेश विहार सीतसर रोड झुन्झुनूं थाना कोतवाली झुन्झुनूं

 

कमार्क

मुकदमा नम्बर व वर्ज दिनाक घारा

थाना

25/20 थाना 17.01.20 कोतवाली

गिरफतारी दिनाकं चालान नम्बर

420,406 भादस

पेन्डिंग कोर्ट

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-