July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

आदर्श आचार संहिता के दौरान झुंझुनूं पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

Jhunjhunu Police takes major action against illegal weapons during Model Code of Conduct

Jhunjhunu Police takes major action against illegal weapons during Model Code of Conduct

Jhunjhunu Police takes major action against illegal weapons during Model Code of Conduct

 

Jhunjhunu Police takes major action against illegal weapons during Model Code of Conduct  आदर्श आचार संहिता के दौरान झुंझुनूं पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

आदर्श आचार संहिता के दौरान झुंझुनूं पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

4 मुल्जिमान को गिरफ्तार कर 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 2 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस एवं फायर किये हुए 3 खाली केश किये गये जप्त

झुंझुनूं पुलिस ने लोक सभा आम चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के दौरान श्री राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार व श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र करवाने हेतु आर्म्स एक्ट के विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना बगड़, चिड़ावा व सिंघाना द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।

थाना सिंघाना द्वारा जे. एम. गैंग के वांछित ईनामी अपराधी एच.एस. योगेश उर्फ योगी को मय अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय 13 जिंदा कारतुस सहित गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य अपराधी को मय अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय 4 जिंदा कारतुस सहित गिरफ्तार किया गया।

चूंकी अपराधी योगेश उर्फ योगी थाना सिंघाना का एच.एस. भी है एवं वांछित ईनामी अपराधी भी है।

जिसके थाना सिंघाना के मुकदमों के न्यायालय से 4 स्थाई वांरट जारी हो रखे है, 3 आर्म्स एक्ट के प्रकरण, थाना चिडावा के 1 प्रकरण व थाना पिलानी के 1 गिरफ्तारी वारण्ट मे फरार चल रहा है।

उक्त योगेश उर्फ योगी से सख्ताई से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने दो अवैध हथियार व कारतुस रविन्द्र जाट के माध्यम से प्रमोद कुमार जाट निवासी भडूंदा कलां पुलिस थाना बगड़ को दिये थे।

एक हथियार व कारतुस रविन्द्र जाट निवासी कुलोद खुर्द को दिया था जो आज चिडाचा आया हुआ है। जिसपर थाना बगड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार के कब्जे से अवैध एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल की खाली मैग्जीन, छोटे बड़े कुल 16 जिंदा राउंड व तीन फायर किये हुये खाली केश जप्त किये गये एवं थाना चिड़ावा द्वारा आरोपी रविन्द्र कुमार उर्फ रवि के कब्जे से अवैध एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन लोडेड दो जिन्दा कारतूस जप्त किये गये।

गिरफ्तार शुदा आरोपी-

1. रविन्द्र कुमार उर्फ रवि पुत्र श्री गुलझारीलाल जाति जाट उम्र 42 साल निवासी कुलोद खुर्द थाना सदर झुंझुंनू जिला झुन्झुनू

2. योगेश ऊर्फ योगी पुत्र उम्मेद सिह जाति मेघवाल निवासी सिलारपुरी थाना सिघाना

3. नरेन्द्र ऊर्फ खिल्लु पुत्र महावीर प्रसाद जाति यादव उम्र 32 साल निवासी पुहानिया थाना सिघाना

4. प्रमोद कुमार पुत्र श्री रामेश्वर सिंह जाति जाट उम्र 42 साल निवासी भडूंदा कलां पुलिस थाना बगड़

जिला स्पेशल टीम –

1- श्री शेरसिह सउनि डीएसटी टीम प्रभारी झुन्झुनू

2 श्री पवन कुमार सउनि डीएसटी टीम

3- श्री विक्रम सिंह एचसी 2545 डीएसटी टीम

4- श्री सुरेन्द्र कुमार कानि0 1354 डीएसटी टीम

5- श्री अमित कानि 269, डीएसटी टीम

6- श्री अंकित कानि 1329, डीएसटी टीम

7- श्री सतीश न 1270 डीएसटी टीम

8- श्री योगेन्द्र कानि 0 729 डीएसटी टीम

9- श्री योगेन्द्र कानि 0 975 डीएसटी टीम

10- श्री अमित कुमार कानि0 424 डीएसटी टीम

11- श्री विक्रम कानि 0 1265 डीएसटी टीम

12 श्री सतिश कुमार कानि0 1272 डीएसटी टीम

13 श्री संदीप गाधी कानि0 345 डीएसटी टीम

14 श्री सुनिल कुमार कानि0 979 डीएसटी टीम

थाना बगड़ टीम –

1. श्री हेमराज मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड

2. श्री रामस्वरूप कानि 195 पुलिस थाना बगड

3. श्री विजय कुमार कानि 279 पुलिस थाना बगड

4. श्री अनिल कुमार चालक कानि 1580 पुलिस थाना बगड

थाना चिड़ावा टीम-

1. श्री विनोद सामरिया पुनि थानाधिकारी थाना चिडावा

2. श्री पवन कुमार सउनि डीएसटी टीम कैम्प चिडावा मय डीएसटी टीम

3. श्री पारसराम एचसी 124 थाना चिडावा

4. श्री महेन्द्र कानि, 330 थाना चिडावा

5. श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 396 थाना चिडावा

6. श्री अंकित कुमार कानि0 522 पुलिस थाना चिडावा।

7. श्री अमित डाटीका कानि0 496 पुलिस थाना चिडावा

8. श्री बाबूलाल कानि0 1112 पुलिस थाना चिडाया।

9. श्री सुनिल कुमार कानि. 1314 थाना चिडावा

थाना सिंघाना टीमः-

1. श्री कैलाशचंद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिघाना

2. श्री धुडिंसह एएसआई पुलिस थाना सिधाना

3. श्री अजय कुमार कानि0 284 थाना सिघाना

4. श्री राकेश कुमार कानि0 304 थाना सिथाना

5. श्री सुशील कुमार कानि0 782 पुलिस थाना सिधान

6. श्री बिजेन्द्र सिह कानि. 697 पुलिस थाना सिघाना

7. श्री पवन कुमार कानि0 1410 थाना सिघाना

8. श्री दिनेश एचसी 83, साइबर सैल, एसपी ऑफिस

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-