July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Devsena workers demanded to make Khetri MLA Engineer Dharampal Gurjar a minister in Rajasthan government.

Devsena workers demanded to make Khetri MLA Engineer Dharampal Gurjar a minister in Rajasthan government.

Devsena workers demanded to make Khetri MLA Engineer Dharampal Gurjar a minister in Rajasthan government.

देवसेना के कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाने की रखी मांग

देवसेना के कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाने की रखी मांग

Devsena workers demanded to make Khetri MLA Engineer Dharampal Gurjar a minister in Rajasthan government.
Devsena workers demanded to make Khetri MLA Engineer Dharampal Gurjar a minister in Rajasthan government.

 

देवसेना के कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाने की रखी मांग Devsena workers demanded to make Khetri MLA Engineer Dharampal Gurjar a minister in Rajasthan government.

देवसेना के कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाने की रखी मांग

मण्ड्रेला क्षेत्र के गांव बुडानिया के हीरामल मंदिर पर शुक्रवार को पूर्व सरपंच नागरमल रावत की अध्यक्षता में देवसेना के पदाधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर की अगुवाई में खेतड़ी से नवनिर्वाचित विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में बनने वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री में दर्जा देने की मांग उठाई प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा शेखावाटी से वरिष्ठ विधायकों में से सबसे लोकप्रिय विधायक धर्मपाल गुर्जर को मंत्री पद का दर्जा दिया जाए देवसेना के प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर 22 वर्ष तक बिना किसी पद पर रहते हुए जनता की सेवा की थी। मौके पर देवसेना के खेतड़ी तहसील अध्यक्ष रमेश रावत देवसेना के चिड़ावा तहसील अध्यक्ष नरेश गुर्जर हजारीलाल खटाना आदि मौजूद थे।

 

 

देवसेना के कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को कैबिनेट मंत्री बनाने की रखी मांग

बुडानिया गांव के हीरामल देवी स्थान मंदिर पर शुक्रवार को देवसेना के पदाधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बुडानिया के पूर्व सरपंच नागरमल रावत ने कि गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने खेतड़ी से नवनिर्वाचित विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री में दर्जा देने की मांग उठाई प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा शेखावाटी से वरिष्ठ विधायकों में से सबसे लोकप्रिय विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को मंत्री पद का दर्जा दिया जाए देवसेना के प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर 22 वर्ष तक बिना किसी पद पर रहते हुए जनता की सेवा की थी शेखावाटी में एक अच्छे जन सेवा के तौर पर माने जाते हैं खेतड़ी के विधायक धर्मपाल गुर्जर शेखावाटी से उठ रही है इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को मंत्री बनाने की मांग संगठन की बैठक में सभी पदाधिकारी ने कहा कि खेतड़ी से नवनिर्वाचित विधायक धर्मपाल गुर्जर को मंत्री का दर्जा दिया जाए इस मौके पर देवसेना के काफी पदाधिकारी रहे मौजूदइंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के पिताजी स्वर्गीय शहीद रामकुमार गुर्जर ने जनहित के लिए गरीब मजदूर और किसानों के लिए लंबा संघर्ष करते हुए दी थी अपने प्राणों की आहुति देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने स्वर्गीय शहीद रामकुमार गुर्जर का स्मारक खेतड़ी मोड़ राजोता में बनाने की रखी मांग इस मौके पर देवसेना के खेतड़ी तहसील अध्यक्ष रमेश रावत देवसेना के चिड़ावा तहसील अध्यक्ष नरेश गुर्जर हजारीलाल खटाना

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-