July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Mandrella police arrested two warrantees and two while transporting illegal liquor.

Mandrella police arrested two warrantees and two while transporting illegal liquor.

Mandrella police arrested two warrantees and two while transporting illegal liquor.

दो वारंटियों व दो अवैध शराब परिवहन करते मण्ड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार

दो वारंटियों व दो अवैध शराब परिवहन करते मण्ड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार

Mandrella police arrested two warrantees and two while transporting illegal liquor.
Mandrella police arrested two warrantees and two while transporting illegal liquor.

 

दो वारंटियों व दो अवैध शराब परिवहन करते मण्ड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार Mandrella police arrested two warrantees and two while transporting illegal liquor.

दो वारंटियों व दो अवैध शराब परिवहन करते मण्ड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार

मण्ड्रेला पुलिस ने दो वारंटियों व एक को अवैध शराब का परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के मार्गदर्शन कि वृताधिकारी शिवरतन गोदारा के सुपरविजन में टीम बनाकर आगामी विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर एफएसटी टीम व मण्ड्रेला पुलिस ने अवैध शराब का ले जाते पाए जाने पर गांव जाखड़ा बस स्टैंड से गांव ठिमाऊ बडी थाना हमीरवास जिला चुरू निवासी योगेन्द्र पुत्र गुमान सिंह राजपूत व गांव कुलोठ कला निवासी अजय पुत्र जयपाल जाट को 15 पेटी अवैध शराब सहित वाहन जप्त किया वही एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे गांव रूपाहेली मोहल्ला देवलिया कलां तहसील भिनाय अजमेर निवासी दलीप सिंह पुत्र शुम्भूदान व गांव हमीरवास बगड निवासी मनीष कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार धानक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना मण्ड्रेला व एफएसटी की कार्यवाही शराब की 15 पेटी व शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर जब्त, दो व्यक्तियो को किया गया गिरफ्तार।

एक साल से फरार दो गिरफ्तारी वारंटियो को किया गया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारीलाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी. एस वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में थानाधिकारी मण्ड्रेला श्री रविन्द्र कुमार उनि के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर एफएसटी टीम व मण्ड्रेला पुलिस द्वारा दिनांक 01.11. 2023 को गाड़ी मय शराब की 15 पेटियां जब्त करने तथा एक साल से फरार चल रहे दो गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए शराब की तस्करी को रोकने के लिये थाना मण्ड्रेला से अलग-अलग टीमों का गठन कर व एफएसटी टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 01.11.2023 को आसूचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र को मजबूत किया गया। तकनीकी एवं परम्परागत पुलिसिंग का समावेश करते हुए दिनांक 01.11 2023 को थाना स्तर पर गठित टीम व एफएसटी टीम द्वारा जाखड़ा बस स्टैण्ड से गाड़ी मय शराब की 15 पेटिया जब्त करने

में सफलता हासिल की है। शराब परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर को जप्त किया गया व परिवहन करते

हुए पाये गये दो व्यक्तियों को गिरफतार किया गया तथा एक साल से फरार चल रहे दो गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कार्यवाही टीम:-

1. श्री रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला

2. श्री विजय कुमार एचसी 14 पुलिस थाना मण्ड्रेला

3. श्री प्रदीप कुमार कानि 1395 पुलिस थाना मण्ड्रेला

4. श्री अंकित कुमार कानि0 1345 पुलिस थाना मण्ड्रेला

5. श्री मुकेश कुमार कानि0 1320 पुलिस थाना मण्ड्रेला

6. श्री भंवरलाल कानि0 949 पुलिस थाना मण्ड्रेला

7. एफएसटी टीम विधानसभा पिलानी

गिरफतार मुल्जिम:-

1. योगेन्द्र पुत्र श्री गुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी ठिमाउ बडी थाना हमीरवास जिला चुरू,

2. अजय पुत्र श्री जयपाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कुलोठ कला थाना सुरजगढ़ जिला झुन्झुनू

नाम पता गिरफतारी वारंटी :-

1. दलीप सिंह पुत्र शुम्भूदान उम्र 40 साल जाति चारण निवासी रूपाहेली मोहल्ला देवलिया कला तहसील भिनाय अजमेर

2. मनीष कुमार पुत्र श्री महेन्द्र कुमार जाति धानक उम्र 24 साल निवासी हमीरवास थाना बगड जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-