July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Martyrdom day of Pulwama attack martyr Shivram Gurjar celebrated in Budaniya

पुलवामा हमले के शहीद शिवराम गुर्जर का बुडानिया में मनाया शहादत दिवस

Martyrdom day of Pulwama attack martyr Shivram Gurjar celebrated in Budaniya

पुलवामा हमले के शहीद शिवराम गुर्जर का बुडानिया में मनाया शहादत दिवस

Martyrdom day of Pulwama attack martyr Shivram Gurjar celebrated in Budaniya

 

Martyrdom day of Pulwama attack martyr Shivram Gurjar celebrated in Budaniya

पुलवामा हमले के शहीद शिवराम गुर्जर का बुडानिया में मनाया शहादत दिवस

मण्ड्रेला बुडानिया गांव में रविवार को टीबा गांव के शहीद शिवराम गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया पुलवामा हमले का बदला लेने वाले स्पेशलिस्ट आतंकवादी कामराज गाजी को ढेर किया था शहीद शिवराम गुर्जर ने आतंकवादी गाजी बाबा ने नाटो फौज को भी दे रखा था चकमा आईईडी ब्लास्ट करने वाले मास्टरमाइंड को मारी थी गोली ऑपरेशन रक्षक में रात भर गाजी को घेर कर 3:00 बजे सीने में गोली मारकर किया था आतंकवादी को ढेर गाजी सहित तीन आतंकवादियों को शहीद शिवराम ने किया था ढेर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि शहीद वीरांगना सुनीता देवी को आज तक नहीं मिली सरकारी नौकरी सरकार शहीदों के साथ कर रही है अत्याचार देवसेना पदाधिकारी ने शहीद शिवराम गुर्जर की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धांजलि शहीद शिवराम गुर्जर को सेवा मंडल भी मिल चुका है दिल्ली में कर चुके हैं गृहमंत्री सम्मानित पिछली श्रद्धांजलि सभा में आए थे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर देवसेना के वलसाड गुजरात जिला अध्यक्ष बीरबल गुर्जर सांवरमल धाभाई देवसेना की नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राजेश खटाना किशोरपुरा चिड़ावा देवसेना के तहसील अध्यक्ष हजारीलाल खटाना सेवा पति योगेश खटाना राकेश गुर्जर भगत बीरबल गुर्जर मूलाराम गुर्जर पोकर्मल गुर्जर हरीश गुर्जर सहीराम गुर्जर देवसेना के तहसील अध्यक्ष रमेश रावत राजाराम गुर्जर रंजीत सिराधना सहित लोगों ने थे शहीद को दी श्रद्धांजलि कई कामरान जैसे बहुत बड़े मास्टरमाइंड आतंकवादी को ढेर किया था शहीद शिवराम गुर्जर ने यह न्यूज़ देश की उसे वीर जांबाज शाहिद की है जिसे हर भारतीय की हिफाजत के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर हमेशा के लिए मां भारती के नाम से कुर्बान हो गए थे

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-