July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Memorandum given to the District Collector demanding completion of the pharmacist recruitment process as soon as possible.

फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

 

फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया    Memorandum given to the District Collector demanding completion of the pharmacist recruitment process as soon as possible.

फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

मण्ड्रेला फार्मासिस्ट भर्ती 2023 संघर्ष सीमिति के तत्वधान् में फार्मासिस्ट भर्ती 2023 नियुक्ति प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

ज़िलाध्यक्ष फार्मासिस्ट पंकज लमोरिया ने बताया कि चिकत्सा विभाग की ओर से मई 2023 में फार्मासिस्ट भर्ती विज्ञप्ति जारी हुई थी।भर्ती को लेकर आवेदन के बाद दस्तावेज सत्यापन भी हो गया।लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गई जिससे निशुल्क दवा योजना को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले और कोरोना महामारी में काम करने वाले फार्मासिस्ट नियुक्ति नहीं मिलने से काफ़ी रोष में है।इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष फार्मासिस्ट पंकज लामोरिया, इंद्रजीत कस्वां, मनजीत , देवेंद्र , मुकेश ढ़ुकिया , महेंद्र सैनी, नरेश सैनी,रामकृष्ण , सुमित शर्मा आदि मौजूद थे।

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ जीवन के महत्वपूर्ण मानकों में से एक है, जिसका संदर्भ संविधान के अनुच्छेद-21 में वर्णित है। इसी क्रम में प्रदेश की विश्वप्रसिद्ध लोक-कल्याणकारी योजना MNDY (मुख्यमन्त्री निशुल्क दवा योजना), विगत एक दशक से राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य सुधार में मील का पत्थर साबित हुई है। लेकिन MNDY की रीढ़ (Backbone) यानि फार्मासिस्ट की कमी के कारण यह योजना लचर- अवस्था में पहुँच गई है, जिस कारण प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संविधान के गई है, जिस क अनुच्छेद-21 और औषध व प्रसाधन अधिनियम 1940 का उल्लंघन हो रहा है साथ ही जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है।

इस हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन शीफू- जयपुर द्वारा मई- 2023 में फार्मासिस्ट भर्ती-2023 विज्ञप्ति जारी हुई, आवेदन लिए, और स्क्रीनिंग-पश्चात डेढ़ गुना अभ्यर्थी दस्तावेज़-सत्यापन के लिए बुलाये गए, जिनका नियमानुसार अगस्त-2023 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। लेकिन उसके पश्चात इस भर्ती को अटकाने / लटकाने की दुर्मन्शा से तथाकथित कोचिंग- माफियाओं और जन-विरोधी ताकतों के द्वारा विभिन्न प्रकार के अनर्गल आरोप लगाए गए, पाखण्ड गए, जिससे शीफू व चिकित्सा विभाग को भ्रमित किया गया। साथ ही कुछेक लोगों ने व्यक्तिगत- स्वार्थवश चयनित-फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों को फर्जी घोषित करने का कुत्सित प्रयास किया, फर्जी डिग्री व जाली-दस्तावेजों के निरधार आरोप लगाए, जिससे अन्ततः फार्मासिस्ट भर्ती की प्रोविजनल सूची अटकाने में सफल रहे।

 

 

Memorandum given to the District Collector demanding completion of the pharmacist recruitment process as soon as possible.
Memorandum given to the District Collector demanding completion of the pharmacist recruitment process as soon as possible.

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-