September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Pilani police arrested the delivery boy who committed fraud by changing online order.

Pilani police arrested the delivery boy who committed fraud by changing online order.

Pilani police arrested the delivery boy who committed fraud by changing online order.

ऑनलाईन ऑर्डर को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले डिलेवरी बॉय को किया पिलानी पुलिस ने गिरफ्तार

ऑनलाईन ऑर्डर को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले डिलेवरी बॉय को किया पिलानी पुलिस ने गिरफ्तार

Pilani police arrested the delivery boy who committed fraud by changing online order.
Pilani police arrested the delivery boy who committed fraud by changing online order.

 

ऑनलाईन ऑर्डर को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले डिलेवरी बॉय को किया पिलानी पुलिस ने गिरफ्तार Pilani police arrested the delivery boy who committed fraud by changing online order.

ऑनलाईन ऑर्डर को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले डिलेवरी बॉय को किया पिलानी पुलिस ने गिरफ्तार

पिलानी थाने में एक ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन डिलीवरी बॉय पर धोखाधड़ी कर ग्राहक का समान बदलने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने श्रीमान आई.जी.पी. साहब, रेंज सीकर श्री सत्येन्द्र सिंह आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं गिरधारी लाल शर्मा, आरपीएस के मार्गदर्शन में वृताधिकारी शिवरतन गोदारा (RPS), वृत चिडावा के निकट सुपरविजन मे पिलानी थानाधिकारी नारायण सिह के नेतृत्व में गठित टीम ने फ्लिपकार्ट से ठगी करने वाले आरोपी पुरूषोत्तम उर्फ कपिल पुत्र रतनलाल जोगी उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 31 जनकपुरी लुहारू बाईपास रोड पिलानी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण:- दिनांक 30.10.2023 को फ्लिपकार्ट कम्पनी की ओर से श्री जितेन्द्र कुमार सैनी ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि अभिनव पारीक निवासी इस्माईलपुर ने दिनांक 7.10.2023 को फ्लिपकार्ट से 55 इन्च सोनी कम्पनी की स्मार्ट एलईडी प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन ऑर्डर किया था। जिसकी फ्लिपकार्ट द्वारा दिनांक 10.10.2023 को पार्सल की डिलीवरी दी थी। अभिवन पारीक ने पार्सल को खोलकर देखा तो अन्दर सोनी कम्पनी की एलईडी की जगह थॉमसन कम्पनी की 55 ईन्च की पुरानी एलईडी प्राप्त हुई। जबकि थॉमसन कम्पनी की एलईडी फ्लिपकार्ट द्वारा मार्च 2023 में डिलीवर हो चुकी थी। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- अनुसंधान से पाया गया कि फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से सोनी कम्पनी की 55 ईन्ची की एलईडी अभिवन पारीक निवासी ईस्माईलपुर को डिलीयर की थी। जिसे डिलीवरी कम्पनी पिलानी के डिलीवरी बॉय पुरूषोत्तम उर्फ कपिल द्वारा पार्सल प्राप्त होने पर पार्सल मेसे सोनी कम्पनी की एलईडी पार्सल मे से निकाल ली तथा उसके स्थान पर उसी पार्सल के डिब्बे में अपनी थॉमसन कम्पनी की 55 ईन्च की एलईडी रखकर पार्सल को डिलीवर कर दिया था। अभियुक्त पुरूषोत्तम उर्फ कपिल से अनुसंधान किया जाकर सोनी कम्पनी की एलईडी बरामद की जाकर मुल्जिम को जेसी करवाया गया।

गठित पुलिस टीम-

1. श्री नारायण सिंह पु.नि. पुलिस थाना पिलानी।

. 2 श्री ललित शर्मा एचसी 60 पुलिस थाना पिलानी।

3.श्री धर्मेन्द्र कानि. 956 पुलिस थाना पिलानी

4. श्री संजय कानि. 635 पुलिस थाना पिलानी

गिरफ्तारी में विशेष योगदानः श्री ललित शर्मा एचसी 60 पुलिस थाना पिलानी का रहा है।

बरामदगीः- मुकदमा हाजा में सोनी कम्पनी की 55 ईन्ची एलईडी टीवी बरामद की गई।

प्रभारी

पुलिस नियंत्रण कक्ष  जिला झुंझुनूं

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-