July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Two accused absconding in the incident of firing and attempt to murder in Urika village arrested

Two accused absconding in the incident of firing and attempt to murder in Urika village arrested

Two accused absconding in the incident of firing and attempt to murder in Urika village arrested

उरीका गांव में हुई फायरिंग व हत्या का प्रयास की घटना के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

उरीका गांव में हुई फायरिंग व हत्या का प्रयास की घटना के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused absconding in the incident of firing and attempt to murder in Urika village arrested
Two accused absconding in the incident of firing and attempt to murder in Urika village arrested

 

उरीका गांव में हुई फायरिंग व हत्या का प्रयास की घटना के फरार दो आरोपी गिरफ्तार Two accused absconding in the incident of firing and attempt to murder in Urika village arrested

उरीका गांव में हुई फायरिंग व हत्या का प्रयास की घटना के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव उरीका में हुई फायरिंग व हत्या का प्रयास की घटना के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सूरजगढ़ पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार, गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व श्री शिवरतन गोदारा RPS वृताधिकारी, वृत चिडावा के सुपरविजन में सूरजगढ़ थानाधिकारी भजनाराम की ओर से गठित विशेष टीम द्वारा ग्राम उरीका में फायरिंग कर हत्या का प्रयास के दो माह से फरार चल रहे नामजद आरोपी प्रमोद सिंह व रोहित सिंह को उरीका से गिरफ्तार किया गया है।

घटना विवरण :- दिनांक 14.10.2023 को पीड़ित सोमबीर सिंह पुत्र सवाईसिंह जाति राजपुत निवासी उरीकाने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.10.23 को शाम को समय करीब 7 बजे वह कालु नायक कि दुकान के बाहर आया था। तभी अचानक से 3 मोटरसाईकिल से 6-7 लडके आए जिनमें प्रवीन मेघवाल प्रमोद राजपुत, रोहित राजपुत को मैं जानता हूं जो मेरे गांव के है फायर प्रवीन मेघवाल ने मेरे को देखकर मेरी तरफ हथियार को तानकर एक फायर किया जो मेरे सिर के उपर के गोली निकली वे साथ आए सभी लडकों ने मेरे को गाली देते हुए कहा साले को जान से मारेंगें सभी लडकों के हाथ में डंडे और लोहे की राड थी। मेरे चिलाने से गांव के कई व्यक्ति आने उक्त लडके 3 मोटरसाइकलो से भाग गये इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाही :- गठित टीम द्वारा बाद घटना के रूपोस चल रहे आरोपीगण की गिरफतारी हेतु उनके मश्कन व सम्भावित स्थानो हरियाणा राज्य के लुहारू, हिसार, महेन्द्रगढ़, सतनाली व अन्य स्थानों पर तलाश हेतु बार बार दबीश दी गई। दिनांक 14.12.2023 को जरीये मुखबीर खास इतला मिली की फरार आरोपी अपने मश्कन आये हुए है जिस पर टीम द्वारा आरोपीगण के घर पर दबीश दी जाकर आरोपी प्रमोद सिंह व रोहित सिंह को ग्राम उरीका से गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम :-

1. श्री भजनाराम उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ।

2. श्री महावीर प्रसाद एचसी 128 पुलिस थाना सूरजगढ़।

3. श्री अनिल कुमार कानि. 315 पुलिस थाना सूरजगढ़।

4. श्री सहीराम कानि. 1180 पुलिस थाना सूरजगढ़।

विशेष योगदान :- श्री अनिल कुमार कानि. 315 पुलिस थाना सूरजगढ़।

गिरफ्तार आरोपीगण :-

1. प्रमोद सिंह उर्फ सुसीया पुत्र सुखबीर सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी उरीका जिला झुन्झुनू।
2 रोहित सिंह पुत्र सुखबीर सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी उरीका जिला झुन्झुनू ।

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

Mandrellanews

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-