July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Police station Bissau Police action, accused arrested for attempting to steal high tension power line wires

Police station Bissau Police action, accused arrested for attempting to steal high tension power line wires

पुलिस थाना बिसाऊ पुलिस की कार्यवाही हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी के प्रयास आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस थाना बिसाऊ पुलिस की कार्यवाही हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी के प्रयास आरोपी गिरफ्तार 

Police station Bissau Police action, accused arrested for attempting to steal high tension power line wires

 

पुलिस थाना बिसाऊ पुलिस की कार्यवाही हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी के प्रयास आरोपी गिरफ्तार  Police station Bissau Police action, accused arrested for attempting to steal high tension power line wires

पुलिस थाना बिसाऊ पुलिस की कार्यवाही हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी के प्रयास आरोपी गिरफ्तार 

ग्राम निराधनूं की रोही में हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी के प्रयास व गाडी में तोड़फोड़ करने के दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी कपिल निवासी हंसासर निवासी धनूरी तथा अंकित निवासी हमीरवास थाना सदर झुन्झुनू को किया गया गिरफ्तार
पिक-अप गाड़ी की गई जप्त

ग्राम निराधनूं की रोही में हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी के प्रयास व गाडी में तोड़फोड़ करने के दो आरोपी गिरफ्तार

श्री राजर्षि राज (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा (RPS) के मार्गदर्शन व श्री रोहिताश्व लाल देवन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के सुपरविजन में थानाधिकारी बिसाऊ श्री रामसिंह यादव उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना से गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 01.01.2024 को ग्राम निराधनू की रोही में हाईटेंशन विद्युत लाईन के तार चोरी करने का प्रयास व गाडी में तोडफोड कर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व पीकअप गाडी को जप्त किया गया।

घटना विवरण:- दिनांक 02.01.2024 को श्री राकेशसिंह पुत्र गिरवरसिंह जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी चाचीवाडा छोटा पुलिस थाना सदर फतेहपुर जिला सीकर हाल सुपरवाईजर 400 केवी सुरतगढ से बबई लाई

बाजिया सिक्योरेटी सर्विस प्रा लि कम्पनी जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि

कि राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लिमिटेड के आदेश के द्वारा बाजिया सिकियोरिटि सर्विस प्रा लिमिटेड

कंपनि के द्वारा मैं 400 केवी की विधुत लाईन सुरतगढ से बबई जाने वाली लाईन पर मोबाईल पार्टी में सुपरवाइजर

पद पर कार्यरत हूं। जो कि राज तो गश्त कर रहे थे। दिनांक 01/01/2024 को 12.23 बजे ग्राम निराधनू के पास से

लोकेशन संख्या 42ए/8 से सुरक्षा गार्ड मनोज व हिमंत द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोग 42ए/8 पर तार

काट रहे है, सुचना प्राप्त होते ही मैं मोबाईल पार्टी के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि टॉवर के उपर एक व्यक्ति

तार काट रहा था तो हमने तार काट रहे व्यक्ति को निचे उतरने के लिए कहा तो वो निचे नहीं उतरा वह अपने

साथ्यिो को फोन करने लग गया, लगभग 5 मिनट बाद एक बोलेरो पिकअप गाडी सिजका रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे

18 जीसी 4659 आई जिसमे चार लोग सवार थे। उपने साथि को ले जाने के लिए आये, पहले उन्होने अपनि

पिकअप से हमारी पेट्रोलियन की गाडी जिसका नम्बर आरजे 21 युबी 0006 को टक्कर मारी हमारी गाडी का

काफी नुकसान हुआ। फिर गाडी घुमाकर जोर से बिजली के टॉवर को टक्कर मारी। जो अपने साथी को लेकर

पिकअप वाले भाग गये। अगर हम सामने होते तो हमारे को भी मारते उसी व्यक्त मैंने सिकियोरीटि इन्चार्ज संदिप

सिंह को सुचना दि। रात्रि को अधेरा था। पुलिस को सुचना दि पुलिस मौके पर आई। हमने चोरो की काफी तलाश

की। सुबह बिजली के टॉवर के पास देखा तो तार काटने का कटर मय बैटरी मय चार्जर एक अतिरिक्त ब्लैड कटर

पर अंग्रेजी में FOREVER बैटरी पर अंग्रेजी में NVWVAET अलग से कटर काटने की एक अतिरिक्त AOCK STAR एक हैण्ड कटर लौहे का बडा जिसके उपर दोनो सिरो पर काले प्लास्टिक के दोनो हथो पर काला प्लास्टिक लगा हुआ है। जिसके दोनो हैण्डल पर हल्का हरा कलर है। पिकअप गाडी का सामने का मैन सिसा टुटा हुआ है। जो खंभे के टक्कर मारने से टुटा हुआ है, उस शिसे पर हिन्दी में जाट लिखा है, व एक FAST TAG लगा हुआ है जो SBI कंपनि का है। जिसका नम्बर 6069860070811409 है। जो सिसा महेन्द्ररा कंपनि का है। शिसे पर (E84R002803) का मार्क लगा है। सिशा पुरी तरह से टुटा हुवा है। लोहे के कटर पर अंग्रजी में EAST MEN जिस पर 900-36 लिखा हुवा है। उक्त सामान हम साथ लेकर आये है। अज्ञात चोरो और पिकअप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे। इत्यादि रिपोर्ट पर धारा 143,379/511, 427 भादस में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस कार्यवाही:- मामले के खुलासे हेतु टीम गठित की जाकर लगातार प्रयास किये गये, संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई। दौराने अनुसंधान अभियुक्त कपील बाबल का अपराध में शरीक होना सामने आया जिस पर कपील बाबाल के घर दबीश दी गई। दिनांक 04.03.2024 को उक्त अभियुक्त कपील बाबल व एक अन्य साथी के साथ अपनी पीकअप गाडी से कहीं भागे की फिराक में था जिसको डिटेन कर पुछताछ की गई व बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर पीकअप गाडी को जप्त किया गया। उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 05.03.2024 को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पीसी रिमाण्ड लिया गया है।

गठित टीम –

1.रामसिंह यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिसाऊ

2.श्री विकास कानि. 1361 पुलिस थाना बिसाऊ

3.श्री राम कानि 984 पुलिस थाना बिसाऊ

4.श्री नरेन्द्र कानि. 1488 पुलिस थाना बिसाऊ

विशेष भूमिका –

  1. श्री विकास कानि. 1361 पुलिस थाना बिसाऊ
  2. श्री राम कानि. 984 पुलिस थाना बिसाऊ

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01- कपील बाबल पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट उम्र 24 साल निवासी हंसासर थाना धनूरी जिला झुंझुनूं।

02-अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 18 साल निवासी हमीरवास थाना सदर

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-