July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Police station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu took joint major action against the gang circulating fake notes.

Police station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu took joint major action against the gang circulating fake notes.

Police station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu took joint major action against the gang circulating fake notes.

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं ने नकली नोटो का प्रचलन करने वाली गैंग पर की संयुक्त बड़ी कार्यवाही

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं ने नकली नोटो का प्रचलन करने वाली गैंग पर की संयुक्त बड़ी कार्यवाही

Police station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu took joint major action against the gang circulating fake notes.
Police station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu took joint major action against the gang circulating fake notes.

 

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं ने नकली नोटो का प्रचलन करने वाली गैंग पर की संयुक्त बड़ी कार्यवाही Police station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu took joint major action against the gang circulating fake notes.

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं ने नकली नोटो का प्रचलन करने वाली गैंग पर की संयुक्त बड़ी कार्यवाही

 नकली नोट छापने वाली गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अमित से गहन पूछताछ के आधार पर कड़ी से कड़ी जोडकर सम्पूर्ण गैंग का किया पर्दाफाश

श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू के मार्गदर्शन तथा श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में श्री विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा मय थाना टीम एवं श्री शेरसिंह फोगाट सउनि इंचार्ज डीएसटी मय टीम द्वारा दिनांक 17.12.2023 नकली नोट छापने वाले गैंग के मुख्य सरगना शुभम जागिड सहित आरोपी, सुरेन्द्र कुमावत, हिमाशु सोलंकी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण दिनांक 15.12.23 को श्री शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी डीएसटी टीम झुन्झुनू कैम्प चिडावा की सूचना पर आरोपी अमित पुत्र श्री हवासिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी कुल्हहियो का बास थाना पिलानी जिला झुन्झुनू को 22 नकली कुटरचित करेन्सी 500-500 के नोट सहित पिलानी बाईपास चिड़ावा से गिरफ्‌तार किया जाकर थाना चिडावा पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया

गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस द्वारा आरोपी अमित से नकली नोटों के सम्बंध में गहनता से अनुसंधान किया गया। जिस पर कड़ी से कड़ी जोड़कर नकली नोट छापने की गैंग का पर्दाफाश करते हुये गैंग के मुख्य सरगना सहित 03 आरोपीगण को जयपुर से दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ दिनांक 17.12.23 को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण ने अपनी पूछताछ में बताया कि गैंग के मुख्य सरगना शुभम जागिड़ ने खुशी होटल चिड़ावा मे किराये का रूम लेकर गैंग को प्रिटिंग मशीन से नकली नोट 100, 200, 500 रूपये के छापना सीखाया गया। आरोपी अमित को बाजार मे नोट प्रचलन करने हेतु दिये गये। गैंग के अन्य 02 आरोपी सुरेन्द्र कुमावत व हिमाशु सोलंकी को मुख्य सरगना द्वारा पूरी ट्रैनिंग दी जाकर जयपुर में भेजा गया। जहां पर आरोपीगण ने अलग अलग किराये पर होटलो मे रूम लेकर नकली नोट छापे। गिरफतार शुदा आरोपीगण से छापे गये नकली नोट व नकली नोट छापने हेतु काम मे लिये जाने वाली सामग्री बरामद की जानी शेष है।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री राजपाल उप निरीक्षक पुलिस थाना चिड़ावा।

3 श्री औमप्रकाश सिंह सउनि पुलिस थाना चिडावा।

4 श्री अमित सिंहाग कानि 759 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा ।

5 श्री जगदीप कानि0 933 पुलिस थाना चिडावा।

6 श्री अनिल कानि0 1580 पुलिस थाना चिडावा।

7 श्री कपिल कुमार कानि 1274 पुलिस थाना चिडावा।

8 श्री सवाई सिंह कानि 214 पुलिस थाना चिड़ावा।

डीएसटी टीम झुन्झुनू

1 श्री शैरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

2 श्री दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुन्झुनू।

3 श्री सुरेन्द्र काजला 1354 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

श्री सुनिल कुमार कानि0 1314 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

4 5 श्री अंकित ओला कानि0 1329 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

6 श्री दिनेश कुमार कानि0 1328 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

7 श्री बुलेश कुमार कानि0 181 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू ।

8 श्री अमित मोटासरा कानि0 269 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

विशेष योगदान

1 श्री शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

2 श्री अमित मोटासरा कानि. 269 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

पूर्व मे गिरफतार शुदा आरोपी-

अमित पुत्र श्री हवासिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी कुल्हहियो का बास थाना पिलानी जिला झुन्झुनू राज० ।

गिरफतार आरोपीगण-

1 शुभम जागिड़ पुत्र मुकेश जागिड़ जाति जागिड़ उम्र 26 साल निवासी खुडानिया थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू राज०।

2 सुरेन्द्र कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद जाति कुमावत उम्र 41 साल निवासी सेक्टर न० 23 ब्लाक बी मकान नम्बर 57 चौपासनी हाउसीग बोर्ड पाल रोड़ जोधपुर पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर जिला जोधपुर राज० ।

3 हिमांशु सौलंकी पुत्र हरीसिंह जति रावणा राजपूत उम्र 31 साल निवासी रामापीर कॉलोनी मकान नम्बर 12. रातानाड़ा जोधपुर पुलिस थाना रातानाड़ा जिला जोधपुर राज० ।

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-