July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana Mandrella launched, you will be able to eat a full meal for eight rupees

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना मण्ड्रेला का शुभारंभ हुआ,आठ रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना मण्ड्रेला का शुभारंभ हुआ,आठ रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना

Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana Mandrella launched, you will be able to eat a full meal for eight rupees
Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana Mandrella launched, you will be able to eat a full meal for eight rupees

 

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना मण्ड्रेला का शुभारंभ हुआ,आठ रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana Mandrella launched, you will be able to eat a full meal for eight rupees

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना मण्ड्रेला का शुभारंभ हुआ,आठ रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना

मण्ड्रेला राज्य सरकार की राज्य में  “कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकल्प को साकार करने हेतु लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए शहरी राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का रविवार को शुभारंभ किया गया।

इसी के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्ड्रेला स्थित धर्मशाला में चिड़ावा तहसीलदार व कार्यवाहक विकास अधिकारी कमलदीप पूनिया,सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,सहायक विकास अधिकारी हेमराज जांगिड़,ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल,बीपीएम रिंकू,प्रिया ने फीता काटकर इंदिरा रसोई ग्रामीण का शुभारंभ किया।

तहसीलदार पुनिया व ग्राम विकास अधिकारी गढ़वाल ने बताया कि इंदिरा रसोई ग्रामीण में गरीब लोगों को आठ रुपए में एक वक्त का ताजा और पौष्टिक खाना सम्मान पूर्वक एक जगह बैठाकर खिलाया जाएगा।

इस मौके पर वरिष्ठ सहायक मुकेश गुर्जर, असलम रंगरेज,मोहित पुजारी,दीपक स्वामी,डैनी शर्मा,रामाकांत,विक्रम सैनी,रामवतार बैरवा,शुशील प्रकाश जोशी,श्रवण सैनी,विनोद सिंघल,नविन शर्मा,आरपीआरपी नरेश सागवान, केशर,परिवेश,सुनीता,सिलोचना,बबली,शारदा, ममता,पिंकी,सुमन सैनी आदि मौजूद थे।

 

तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता,साफ-सफाई ऑनलाईन व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था को देखा एवं लाभार्थियों से वार्ता कर भोजन की क्वालिटी के संबंध में पूछताछ की।लाभार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन की इस योजना से घर बैठकर खाने जैसा आनन्द महसूस होने के साथ ही साफ-सफाई की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है।

कोई भी व्यक्ति कर सकता है आर्थिक सहयोग
इंदिरा रसोई की संचालिका रोशनी देवी और ऑपरेटर मनेश देवी ने बताया की कोई भी व्यक्ति,संस्थान,कॉपोरेट,फर्म आदि आर्थिक सहयोग भी कर सकती है।कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों की वर्षगांठ,जन्म दिवस या अन्य किसी अवसर पर दोपहर व रात्रि या दोनों समय के भोजन को प्रायोजित कर सकता है।रविवार को पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट,मंड्रेला के संस्थापक के सुशील जोशी द्वारा पहले दिन को रसोई का सम्पूर्ण खर्चा वहन किया गया।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana Mandrella launched, you will be able to eat a full meal for eight rupees
Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana Mandrella launched, you will be able to eat a full meal for eight rupees

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेला_पुलिस_थाना #mandrellapulis #मंड्रेला_समाचार #मंड्रेला_थाना_क्षेत्र #LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews #RakeshSinghal #वीडियो #पसंद आए तो plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-