July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana was launched, Executive Engineer Rahad started by cutting the ribbon.

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ हुआ,अधिशासी अभियंता राहड़ ने फीता काटकर किया शुरू

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ हुआ,अधिशासी अभियंता राहड़ ने फीता काटकर किया शुरू

Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana was launched, Executive Engineer Rahad started by cutting the ribbon.
Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana was launched, Executive Engineer Rahad started by cutting the ribbon.

 

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ हुआ,अधिशासी अभियंता राहड़ ने फीता काटकर किया शुरू

Rajasthan Indira Rasoi Gramin Yojana was launched, Executive Engineer Rahad started by cutting the ribbon.news

 

राजस्थान इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का शुभारंभ हुआ,अधिशासी अभियंता राहड़ ने फीता काटकर किया शुरू

आठ रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना

मण्ड्रेला राज्य सरकार की राज्य में “कोई भी भूखा नहीं सोए”के संकल्प को साकार करने हेतु लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए शुक्रवार को कस्बे की दूसरी इंदिरा रसोई का पंचायती राज विभाग के अधिशासी अभियंता शुभकरण सिंह राहड़ ने फीता काटकर शुरुआत की गई।

ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल व बीपीएम रिंकू कुमारी ने बताया कि शहरी इंदिरा रसोई योजना की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का राज्य सरकार शुभारंभ कर रही है।

इसी के तहत वार्ड 25 माधव कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में इंदिरा रसोई ग्रामीण का शुभारंभ किया गया है।इंदिरा रसोई ग्रामीण में जरूरमंद लोगों को आठ रुपए में एक वक्त का ताजा और पौष्टिक खाना सम्मान पूर्वक एक जगह बैठाकर खिलाया जाएगा।इस मौके पर में अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पिलानिया,सहायक विकास अधिकारी हेमराज जांगिड़,जिला परिषद से सहायक विकास अधिकारी राजाराम सैनी,ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल,वरिष्ठ सहायक मुकेश गुर्जर,मोहित पुजारी,दीपक स्वामी,डैनी शर्मा,प्रदीप सिंघल,शेरसिंह सिंघल, राजेंद्र आलड़िया,ब्रह्दत्त रोलन,मनोज आलड़िया,अशोक तंवर,आरपीआरपी नरेश सागवान, केशर,परिवेश,सुनीता,सिलोचना,बबली,शारदा, ममता,पिंकी,सुमन सैनी आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-