July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Sarvasamaj celebrated Sharad Purnima and Valmiki Jayanti in Mandrella

सर्वसमाज ने मण्ड्रेला में मनाई शरद पूर्णिमा व वाल्मिकी जयंती

सर्वसमाज ने मण्ड्रेला में मनाई शरद पूर्णिमा व वाल्मिकी जयंती

Sarvasamaj celebrated Sharad Purnima and Valmiki Jayanti in Mandrella

 

सर्वसमाज ने मण्ड्रेला में मनाई शरद पूर्णिमा व वाल्मिकी जयंती Sarvasamaj celebrated Sharad Purnima and Valmiki Jayanti in Mandrella

सर्वसमाज ने मण्ड्रेला में मनाई शरद पूर्णिमा व वाल्मिकी जयंती

मण्ड्रेला कस्बे में रविवार देर शाम को वार्ड 23 वाल्मीकि बस्ती में सर्वसमाज की ओर से शरद पूर्णिमा व वाल्मीकि जयंती उत्साह के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प व पूजा अर्चना कर की।इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने बौद्धिक में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि का उल्लेख करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण महाकाव्य में राजनीति,दर्शन,नैतिकता,शासन कुशलता व मनोविज्ञान का विशद वर्णन मिलता है।

जो सिद्ध करता है की वाल्मीकि प्रकांड विद्वान व विविध विषयों के ज्ञाता थे।उन्होंने अपने ग्रंथ में विविध घटनाओं के समय नक्षत्रों,ग्रहों की स्थिति का जो खगोलीय विवरण दिया है।

साथ वक्ताओं ने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के साथ प्रकाशमान होता है। पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा मनाना श्रेष्ठ माना जाता है।इस अवसर पर सर्व समाज की ओर से आए हुए सभी लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन गौरव मित्तल ने किया।

कार्यक्रम में समाज सेवी मधुसूदन मलानी,राधेश्याम,अभिषेक,ओमप्रकाश सारवान, छविप्रकाश शर्मा,ओमप्रकाश सोनी,रविप्रकाश पुरोहित, दानाराम सारवान, कानाराम कनोडिया,सीताराम सारवान, राजू भाटी,राधेश्याम सारवान, प्रभुदयाल, महेश ढेबानिया,प्रकाश कुमार,प्रवीण टेलर,अंकित कुमावत सहित काफी सख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-