July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

So far, more than 1250 people have registered in the ongoing Permanent Inflation Relief Camp in Mandrella, Additional District Collector God distributed the Chief Minister’s Inflation Relief Card

So far, more than 1250 people have registered in the ongoing Permanent Inflation Relief Camp in Mandrella, Additional District Collector God distributed the Chief Minister’s Inflation Relief Card

मण्ड्रेला में चल रहे स्थाई महंगाई राहत शिविर में अबतक 1250 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोड़ ने बांटे मुख्यमंत्री महंगाई राहत कार्ड

So far, more than 1250 people have registered in the ongoing Permanent Inflation Relief Camp in Mandrella, Additional District Collector God distributed the Chief Minister’s Inflation Relief Card

 

मण्ड्रेला में चल रहे स्थाई महंगाई राहत शिविर में अबतक 1250 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोड़ ने बांटे मुख्यमंत्री महंगाई राहत कार्ड

मण्ड्रेला कस्बे की लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे स्थाई महंगाई राहत शिविर का बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गोड़ ने निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महंगाई राहत कार्ड वितरित किए।
ग्राम पंचायत में छह दिन से चल रहे मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर के बुधवार तक 1250 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके है।

पिछले छह दिनों से रोज सुबह टोकन जारी कर गारंटी कार्ड बनाए जा रहे है।पटवारी रामस्वरूप गढ़वाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत शिविर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कारगर साबित होंगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत जनप्रतिनिधि कर्मचारी अधिकारी आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लाभान्वित कराए जाने में ईमानदारी के साथ अपनी भागीदारी निभाएं।

राज्य सरकार आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके मान -सम्मान को बढ़ाते हुए ऎसे अनूठे अभियान का आयोजन कर रही है, जिसमें केवल एक जन आधार नम्बर से दस योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कहा कि शिविर में किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।कोशिश करें कि क्षेत्र के लोगों का इसी शिविर में मुख्यमंत्री राहत कार्ड मिल जाए यदि फिर भी कोई शेष रहता है, तो उन्हें जिलेभर में चल रहे अन्य स्थाई शिविरों की जानकारी देवें।इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जेपी गोड़,पीईईओ ग्राम इंद्राज सिंह मीणा,विकास अधिकारी पवन गढ़वाल,अध्यापक संत कुमार बोला,राजेश कानोडिया,पटवारी रामस्वरूप गढ़वाल, मदनलाल सिंघल,पंचयात शिक्षक पवित्र पूनिया आदि मौजूद थे।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews

plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-