July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Teacher Kajla got the girl students of government school of Manota Jatan air travel

शिक्षक काजला ने करवाई मानोता जाटान की सरकारी स्कूल की छात्राओं को हवाई यात्रा

शिक्षक काजला ने करवाई मानोता जाटान की सरकारी स्कूल की छात्राओं को हवाई यात्रा

Teacher Kajla got the girl students of government school of Manota Jatan air travel
Teacher Kajla got the girl students of government school of Manota Jatan air travel

 

 

शिक्षक काजला ने करवाई मानोता जाटान की सरकारी स्कूल की छात्राओं को हवाई यात्रा Teacher Kajla got the girl students of government school of Manota Jatan air travel

मानोता जाटान के अध्यापकों की अनूठी पहल

मानोता जाटान के राजकीय स्कूल की छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने पर विद्यालय के अध्यापकों ने करवाई हवाई यात्रा

शिक्षक बोले विद्यार्थियों को आगे भी करते रहेंगे प्रोत्साहित जिससे छात्रों को मिलेगी आगे बढ़ने की प्रेरणा

शिक्षक काजला ने करवाई मानोता जाटान की सरकारी स्कूल की छात्राओं को हवाई यात्रा

मण्ड्रेला खेतड़ी तहसील क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानोता जाटान के एक शिक्षक ने स्कूल में अच्छे अंक लाने वाली दो छात्राओं को हवाई यात्रा करवाई है।प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र चेजारा ने बताया कि व्यख्याता संजय काजला ने घोषणा की थी कि जो भी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाएगा उसे हवाई यात्रा करवाई जाएगी।

स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी पुत्री हनुमान योगी व साक्षी शर्मा पुत्री मनरूप शर्मा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंग लाने पर उन्हें काजला की ओर से हवाई यात्रा करवाई गई है।

एक अगस्त को अनूप ढाका ओएसडी के सहयोग से छात्राओं सहित प्रधानाचार्य चेजारा के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ के संजय काजला,सुरेंद्र बडेसरा,दलीप नेहरा,सुमित्रा पूनिया,ओमलता नेहरा ने दिल्ली का संसद भवन,प्रधानमंत्री संग्रहालय,राष्ट्रपति भवन,इंडिया गेट आदि का शैक्षिक भम्रण कर दिल्ली से जयपुर की हवाई यात्रा की।

स्टॉफ व छात्राओं ने देखी संसद की कारवाही

दिल्ली भम्रण के दौरान स्कूल स्टॉफ सहित छात्रा पूजा कुमारी व साक्षी शर्मा ने संसद के मानसून सत्र के दौरान चल रही संसद की लाइव कार्यवाही देखी की किस प्रकार से किसी विधेयक पर संसद में चर्चा होती है।किस प्रकार लोकसभा अध्यक्ष संसद की कार्यवाही शुरू करते है।व्यख्याता संजय काजला की इस अनूठी पहल की प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टॉफ व ग्रामीणों ने सहराना करते हुए कहा कि शिक्षक संजय काजला की इस सहरानीय पहल से निश्चित ही स्कूल के छात्र छात्राओं को एक प्रेरणा मिलेगी वह भी पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।स्कूल स्टॉफ ने छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने पर काजला का आभार व्यक्त किया।दोनो छात्रा अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा को हमेशा याद रखने की बात कह शिक्षक संजय काजला का आभार व्यक्त किया।

 

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें वीडियो लाइक करें शेयर करें

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-