July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

जाखड़ा की स्कूल को ग्रामीणों ने फिर जड़ा ताला

Villagers again locked Jakhada’s school

Villagers again locked Jakhada’s school

Villagers again locked Jakhada’s school

 

Villagers again locked Jakhada’s school जाखड़ा की स्कूल को ग्रामीणों ने फिर जड़ा ताला

जाखड़ा की स्कूल को ग्रामीणों ने फिर जड़ा ताला

छात्र की आंख में चोट के बाद स्कूल स्टाफ ने मुवावजा देने की सहमति से मुकर जाने के बाद लगाया ताला

समझाई व फिर उचित मुवावजा की बात पर बनी सहमती

मण्ड्रेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखड़ा में बुधवार को ग्रामीणों ने एकबार फिर ताला जड़ दिया था।जिसका मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व ग्रामीणों के मध्य वार्ता के बाद ताला खोल दिया गया।
इससे पूर्व गुरुवार सात मार्च को इसी स्कूल को ताला लगा दिया था जिसका सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा ,स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों के मध्य वार्ता हुई थी जिसमें स्कूल स्टाफ ने उचित मुआवजा देने की बात कही थी।स्टाफ के मुआवजा देने के मुकर जाने पर मंगलवार को फिर से ताला लगा दिया था।

जानकारी अनुसार 22 फरवरी को कक्षा एक के छात्र दीपक कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह की दूसरे छात्र ने आंख में पेंसिल मार दी थी जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट लग गई थी।जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है इलाज के दौरान उसकी दूसरी आंख में भी इंफेक्शन हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि छात्र की इतनी बड़ी चोट लगने पर भी स्कूल स्टाफ ने लापरवाही बरतने हुए छात्र को स्कूल में बैठाया रखा व घर वालों को भी सूचना नही दी थी।
स्कूल को पुनः ताला लगाने की सूचना पर पहुंचे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका मौके पर पहुंचे व स्कूल स्टाफ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से वार्ता कर पुनः मुआवजा दिलाने की बात पर सहमति बनने पर स्कूल का ताला खुलवा दिया।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़,शीशराम धत्तरवाला,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण,रामनिवास लाम्बा,हरिसिंह धत्तरवाल,उमेश डूडी भूकाना,योगेश हलवान पिलानी,राजा पूनिया सुलतान,शीशराम घुमनसर,धर्मवीर अलीपुर सहित काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मनोज ढाका मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी- ग्रामीणों ने स्कूल खुलने से पहले ही ताला लगाकर स्टाफ व बच्चों को स्कूल में नही घुसने की सूचना पर मौके पर आकर मौजिज लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण वार्ता कर मामला शांत करवा दिया है।एक छात्र की आंख में चोट की वजह से ग्रामीणों ने स्कूल को ताला लगा रखा था।सरकारी सहायता के साथ स्कूल स्टाफ की ओर से उचित मुआवजा देने पर सहमति बन गई है जो अलगे दो दिन में पीड़ित परिवार को दे दिया जाएगा।

 

 

 

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

Mandrellanews

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-