July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Accused Kapil arrested after recovering motorcycle stolen from Chirawa three years ago.

Accused Kapil arrested after recovering motorcycle stolen from Chirawa three years ago.

तीन वर्ष पूर्व चिड़ावा से चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपी कपिल को किया गिरफ्तार

तीन वर्ष पूर्व चिड़ावा से चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपी कपिल को किया गिरफ्तार

Accused Kapil arrested after recovering motorcycle stolen from Chirawa three years ago.

 

Accused Kapil arrested after recovering motorcycle stolen from Chirawa three years ago.  तीन वर्ष पूर्व चिड़ावा से चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपी कपिल को किया गिरफ्तार

तीन वर्ष पूर्व चिड़ावा से चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपी कपिल को किया गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस ने शहर की एक निजी कोचिंग संस्थान से तीन साल पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री राजर्षि राज के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा आर. पी. एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, वृत चिड़ावा के सुपरविजन में श्री विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा के नेतृत्व में चिड़ावा हो रही चोरीयो का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.02.2024 को 03 वर्ष पूर्व बड़ेसरा कोचिंग कस्बा चिड़ावा से चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद किया जाकर आरोपी कपिल को गिरफ्तार किया गया ।

घटना विवरण- दिनांक 09.10.2021 को परिवादी श्री दीपक बडेसरा निवासी बडेसरा कोचिंग चौधरी कॉलोनी चिडावा ने रिपोर्ट पेश की कि मैं कस्बा चिडावा मे चौधरी कॉलोनी मे बडेसरा कोचिंग का संचालक हूं। श्रीमानजी अमित राव पुत्र श्री मुनेश जाति जाट निवासी घरडाना खुर्द मेरा दोस्त है जो 2-3 रोज से मेरे साथ मेरी उक्त कोचिंग मे रह रहा था। दिनांक 08.10.2021 को मेरे पास बच्चो की फीस 1,50,000/- रूप्ये आये थे जो मेरे उक्त दोस्त के सामने ही मैने प्राप्त किये थे। आज दिनांक 09.10.2021 को अमित राव ने मेरे बैड मे रखी बच्चो की फीस 1,50,000/- रुप्ये मेरी दो सोने की अंगुठी तथा एक सोने की चैन तथा मेरी मोटरसाईकिल को चुरा कर मौके से फरार हो गया जब मैंने उक्त अमित राव को फोन करना चाहा तो उसनेअपना फोन भी बंद कर लिया इत्यादि रिपोर्ट पर मु0न0 496/21 धारा 380 भादस मे दर्ज कर तफतीश श्री बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 के जिम्मे की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दौराने अनुसंधान धटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा मौका व हालात मौका मुर्तीब किया गया। बयान परिवादी व घटना स्थल के चश्मदीद के लिये गये। प्रकरण हाजा में घटना दिनांक 09.10.2021 के बाद से ही आरोपी अमीत राव पुत्र श्री मुनेश जाति जाट निवासी घरडाना खुर्द अपने मशकन से फरार हैं जो धटना के बाद से ही अपने मौबाईल नम्बरो को बार बार बदल अपनी उपस्थिती छिपा रहा हैं जिस कारण गिरफतार नही हो सका। सम्पुर्ण साक्ष्यो के आधार पर आरोपी अमीत राव के खिलाफ अपराध धारा 380 भादस का प्रमाणीत पाया जाने पर धारा 299 दप्रस में चालान किता किया गया तथा आरोपी अमित राव की तलाश जारी है।

दिनांक 27.02.2024 को दौराने गस्त एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 18 एसएल 4658 हिरो एचएफ डिलक्श पर एक शक्स दिखाई दिया। जो टीम को देखकर भागने लगा जिसको पकड़कर बारिकी से पूछताछ की गई। दौराने पूछताछ उक्त मोटरसाईकिल अमीत राव पुत्र श्री मुनेश जाति जाट निवासी घरडाना खुर्द से लेना बताया। मोटरसाईकिल के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान किये जाकर प्रकरण संख्या 496/21 धारा 380 भादस मे बरामद की गई। आरोपी कपिल को बाद पूछताछ प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी कपिल से गहन अनुसंधान जारी है।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 रेल्वे स्टेशन चौकी इंचार्ज चिड़ावा।

3 श्री रामनिवास कानि 410 पुलिस थाना चिड़ावा।

4 श्री महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा।

5 श्री अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा।

6 श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा कानि 728 पुलिस थाना चिड़ावा।

गिरफतार शुदा आरोपी कपिल उर्फ कमल पुत्र श्री रोहिताश जाति जागिड उम्र 42 साल निवासी घरड़ाना खुर्द थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू राज०।

बरामदगी- 01 हिरो एचएफ डिलक्श मोटरसाईकिल बरामद की गई।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-