July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Case of gang rape including forced marriage registered, police presented the girl in court

Wife stole cash and jewelery from village Gowali, case registered

गांव गोवली से नगदी व आभूषण चुरा ले गई पत्नी मामला दर्ज

गांव गोवली से नगदी व आभूषण चुरा ले गई पत्नी मामला दर्ज

Wife stole cash and jewelery from village Gowali, case registered

Wife stole cash and jewelery from village Gowali, case registered गांव गोवली से नगदी व आभूषण चुरा ले गई पत्नी मामला दर्ज 

गांव गोवली से नगदी व आभूषण चुरा ले गई पत्नी मामला दर्ज

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव गोवली के एक युवक ने अपने पत्नी सहित शादी करवाने वाले बिचौलियों ओर शादी के नाम पर नगदी लेने व घर से नगदी सहित आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि गांव गोवली निवासी दिनेश पुत्र नागरमल जाट ने रिपोर्ट दी कि गांव चैनपुरा निवासी दुलीचंद व बंशीलाल पुत्र मंगाराम योगी ने मिलकर उसके पिता से मिलकर उसका तीन लाख रुपए लेकर सिरसा हरियाणा निवासी काजल से नवंबर माह में शादी करवाई थी।शादी के बाद वह खुशी खुशी उसके घर रहने लगी।व उसके पूरे परिवार से घुल-मिल गई। नो जनवरी की रात्रि को पूर्व नियोजित षडयंत्र से छल व कपट पूर्वक उसकी पत्नी काजल की मां व एक अन्य लड़की सहित दो युवक उनके घर आए एवं उसे पीहर ले जाने की बात कही।उन्होंने उसे उनके साथ भेज दिया।पर पीड़ित की पत्नी काजल ने उनके घर से नगदी सहित परिवार के अन्य सदस्यों सोने चांदी के आभूषण चुरा कर अपने साथ ले गई।तय समय पर काजल वापिस नहीं आई तो पता किया तो उन्होंने उसकी पत्नी को भेजने से मना कर दिया।घर पर आभूषण देखे वट वह भी गायब मिले।जिन्हें उसकी पत्नी ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत चुरा कर ले गई।बिचौलियों से सम्पर्क किया तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जबाब नही दिया।आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला पीड़ित की पत्नी काजल व उसकी सास सहित बंशीलाल व दुलीचंद व अन्य लोगों ने शादी के नाम पर लोगों को ठगने के लिए एक गिरोह बना रखा है जो उन परिवारों व लडकों को अपना शिकार बनाते है जिनके रिश्ता होने में देरी हो गई हो।यह सब झूठ बोलकर बेईमानी पूर्वक छल व कपट से शादी का झांसा देकर पैसे ऐठते है व नकली दुल्हन बनाकर उसकी शादी दिखा कर साथ भेज कर घर के आभूषण भी साफ़ चोरी करके फरार हो जाते है।पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

दुलीचंद, बंशीलाल पुत्रान मंगाराम जाति जोगी, निवासी :- चैनपुरा, तहसील :- चिडावा, जिला :- झुंझुनू जिनमें से बंशीलाल सिरसा हरियाणा में बसता है तथा इन दोनों ने मेरे पिता को हमारे घर गाँव गोवली में आकर विश्वास दिलवाया की एक लड़की काजल निवासी सिरसा की है तथा मेरे पिता को कहा कि आपका पुत्र अविवाहित है, हम काजल का रिश्ता व शादी आपके पुत्र दिनेश के साथ करवा देंगे काजल के परिवार वाले गरीब है इस कारण तीन लाख रुपयें आपको देने होंगे, मेरे पिता ने उनकी बात पर विश्वास कर लिया और तीन लाख रूपये में से कुछ पैसे करीब 1.20 लाख रुपयें बंशीलाल के पुत्र जीतू के बैंक खाते में डाल दिए तथा एक लाख रुपयें बंशीलाल व एक लड़का उसके साथ आया जो काजल का भाई बता रहा था दोनों हमारे घर आकर मेरे पिताजी से ले गए तथा 90 हजार रूपये मेरे पिता ने सिरसा गया तब सिरसा में उनको दिए तथा कुल तीन लाख रूपये लेकर काजल की शादी मेरे साथ वरमाला व वधुमाला डालकर कर दी व काजल मेरी पत्नी मेरे साथ शादी करके दिनांक 04.11.2023 को मेरे गाँव गोवली में आ गई व तब से लेकर दिनांक 09.01.2024 तक मेरी पत्नी के रूप में मेरे साथ रही इसी दौरान मेरी पत्नी काजल मेरे नुत्फे से गर्भवती हो गई और हमारे पुरे परिवार में घुल-मिल गई, दिनांक 09.01.2024 को रात्रि को पूर्व नियोजित षडयंत्र से छल व कपट पूर्वक काजल की माँ व एक लडकी व दो लड़के आए तथा काजल को पीहर ले जाने का बहाना बनाया काजल ने हमारे घर से गुप्त रूप से हमारे घर में रखें कई लाखों रूपये के सोने के आभूषण चुरा कर अपने साथ ले गई जब काजल वापिस नहीं आई तो पता किया तो हमें जबाब मिला की तुम्हारे जैसे बहुत देखे है हमें तो इसी लिए शादी करनी थी अब काजल नहीं आएगी तो मैने कहा कि काजल गर्भवती है उसे दवाई भी दिलवानी है तो उसकी माता ने कहा कि हमने गर्भ गिरवा दिया है अब कोई गर्भ नहीं रहा है और ना ही काजल को हम तुम्हारे पास भेजेगे तब हमने हमारे घर के आभूषण देखे तो पत्ता चला की मेरी माता सजना की सोने की हमेल व सोने का टेवटा जो कई लाख रूपये के थे को पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत काजल चुरा कर ले गई।श्रीमानजी अब हमें पता चला है कि उक्त काजल व उसकी माता व बंशीलाल व दुलीचंद व अन्य ने एक ठगों का गिरोह बना रखा है व ऐसे परिवारों व लडकों को अपना शिकार बनाते है जिनके रिश्ता होने में देरी हो गई हो उनको झूठ बोलकर बेईमानी पूर्वक छल व कपट से शादी का झांसा देकर पैसे ऐठने के लिए व ठगी करने के लिए पैसे ऐठ कर नकली शादी करके नकली नकली दुल्हन बनाकर उसकी शादी दिखा कर साथ भेज कर घर के आभूषण भी साफ़ करके/चोरी करके फरार हो जाते है ।श्रीमानजी उपरोक्त सभी ने मेरे व मेरे परिवार के साथ छल व कपटपूर्वक व धोखाधड़ी से मेरे व मेरे परिवार को शादी का झांसा देकर व फर्जी कपट पूर्वक शादी करके पैसे हडपे है तथा पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत घर के आभूषण चोरी किए गए है व उक्त कपटपूर्वक शादी के बाद काजल मेरे साथ चोरी करने के उद्देश्य से ही रही थी व शादी की थी अब हमें पत्ता चला है कि उक्त बंशीलाल ने हमारे गाँव के पडोशी गाँव चैनपुरा में ओर भी एसी ही ठगी व चोरी उपरोक्त सभी ठगो से मिलकर की है |श्रीमानजी उपरोक्त पूर्व नियोजित षडयंत्र रचने वालो, झाँसा देकर धोखा धडी से शादी करने, कपटपूर्वक पैसे ऐठने, आभूषण चोरी करने व गर्भपात करने व करवाने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-