July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Accused of murder due to personal rivalry in Khudont arrested

Accused of murder due to personal rivalry in Khudont arrested

Accused of murder due to personal rivalry in Khudont arrested

खुड़ोंत मे आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

खुड़ोंत मे आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Accused of murder due to personal rivalry in Khudont arrested
Accused of murder due to personal rivalry in Khudont arrested

 

खुड़ोंत मे आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार Accused of murder due to personal rivalry in Khudont arrested

खुड़ोंत मे आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा आर.पी. एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू के मार्गदर्शन तथा श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में श्री विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा मय टीम द्वारा गांव खुडोत मे आपसी रंजिश के चलते मारपीट कर हत्या करने के आरोपी मानसिंह पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी खुडोत थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनूं को डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ दिनांक 12.12.2023 को गिरफ्तार किया गया।

 

घटना विवरण-

दिनांक 03.10.23 को परिवादी बबलू पुत्र श्रवण जाति भार्गव निवासी खुडोत जिला झुन्झुनू ने रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के ताउ का लडका भाई काशीराम पुत्र हिरालाल जाति भार्गव निवासी खुडोत के साथ दिनांक 29.09.23 को गांव के ही मानसिह पुत्र राजपाल, रामसिह पुत्र राजपाल, अमरसिह पुत्र पितराम जाति जाट निवासीगण खुडोत ने शराब पीकर सुबह करीब 9-10 am पर गांव में जीवो टावर के पास मारपीट की। जिसके बाद प्रार्थी के ताउ का लडका काशीराम घर आ गया। दिनांक 30.09.23 को उक्त तीनो व्यकितयो ने फिर से रंजिशवंश प्रार्थी के उक्त भाई काशीराम के साथ लाठी सरियो से लैस होकर शराब के ठेके के पास रोड पर करीब 10am पर मारपीट की जिसके प्राणघातक चोटे आई। जिसके बाद प्रार्थी का भाई काशीराम की ज्यादा हालत खराब होने पर झुन्झुनू रेफर कर दिया। जहां से उसको गम्भीर हालत होने के कारण जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर अपेक्स अस्पताल मे ईलाज चल रहा था । प्रार्थी के उक्त भाई काशीराम की दौराने ईलाज दिनांक 03.10.2023 को सायकाल करीब 5.15 pm पर आई चोटो से मृत्यु हो गई इत्यादि पर मुकदमा नम्बर 438 / 2023 धारा 302,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही घटना की सूचना मिलने पर प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुये थाना चिडावा से एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपीगण की तलाश की गई। टीम द्वारा भरसक प्रयास किये गये। दौराने आरोपी तलाश दिनांक 12.12.2023 को सूचना मिली की हत्या के मामले में वांछित आरोपी मानसिंह घर पर आया हुआ है। जिस पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी मानसिंह पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी खुडोत पुलिस थाना चिड़ावा को डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी ने दौराने पूछताछ बताया कि मारपीट कर वह इंदौर फरार हो गया था। जहां ट्रको पर ड्राईवरी करके फरारी काटी। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी मानसिंह के खिलाफ पूर्व मे हत्या का प्रयास, मारपीट के 05 प्रकरण दर्ज है।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 पुलिस थाना चिड़ावा । 3. श्री अमित कुमार कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा ।

4 श्री अमित सिंहाग कानि 759 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

5 श्री विकास कुमार कानि 158 पुलिस थाना चिड़ावा।

6 श्री अंकित कुमार कानि 522 पुलिस थाना चिड़ावा।

7 श्री महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा।

पूर्व का आपराधिक रिकार्ड आरोपी मानसिंह-

1 मु0न0 103/04 धारा 341,323,509 भादस पुलिस थाना चिड़ावा ।

2 मु0न0 266/04 धारा 442,343,323,509 भादस पुलिस थाना चिड़ावा।

3 मु0न0 351/17 धारा 341,323,307,509 भादस पुलिस थाना चिड़ावा ।

4 मु0न0 621/19 धारा 341,323,506 भादस पुलिस थाना चिड़ावा ।

5 मु0न0 622/19 धारा 341,323,34 भादस पुलिस थाना चिड़ावा।

गिरफतार शुदा आरोपी- मानसिंह पुत्र राजपाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी खुडोत पुलिस थाना

चिड़ावा जिला झुन्झुनूं राज. ।

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-