July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Rocket Ball General Assembly organized at Sports Zone Academy Bagad

स्पोर्ट्स जोन एकेडमी बगड़ में हुआ राकेट बाल साधारण सभा का आयोजन

स्पोर्ट्स जोन एकेडमी बगड़ में हुआ राकेट बाल साधारण सभा का आयोजन

Rocket Children General Assembly organized at Sports Zone Academy Bagad
Rocket Ball General Assembly organized at Sports Zone Academy Bagad

 

स्पोर्ट्स जोन एकेडमी बगड़ में हुआ राकेट बाल साधारण सभा का आयोजन Rocket Ball General Assembly organized at Sports Zone Academy Bagad

रॉकेट बाल संघ राजस्थान के द्वारा 11-12-2023,सोमवार को साधारण सभा का आयोजन स्पोर्ट्स जोन एकेडमी बगड़, झुंझुनू में किया गया, इस साधारण सभा की अध्यक्षता सचिव संजय सहारण ने की ।

सह सचिव अंकुश सहारण ने बताया कि 26 से 29 दिसंबर को कोलकाता में 10 वी सीनियर नेशनल राकेट बाल प्रतियोगिता होगी । कोलकाता में राजस्थान टीम शानदार प्रदर्शन करें इसके लिए सात दिवस के कैंप का आयोजन फास्ट ट्रैक स्पोर्ट्स अकैडमी हनुमानगढ़ जंक्शन में रखा गया है जो की 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा ।
कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
कैंप में कोच – महेंद्र सिंह ( भरतपुर) , साइना खान (बीकानेर), ब्रजराज सिंह ( जयपुर), अजय सिंह
( झुंझुनूं) होगे ।
मुख्य चयनकर्ता – उम्मेद सिंह शेखावत , राकेश सैनी , ( झुंझुनू), चैन सिंह , अनिल मोठ ( नागौर) होगे ।
मार्च में रेफरी सेमिनार का अयोजन होगा ।
राकेट बाल खेल को हर जिले में पहुंचाना । राकेट बाल खेल बहुत ही सस्ता खेल है इसे गरीब से गरीब बच्चा खेल सकता है यह बहुत ही आसान खेल है । साधारण सभा ऑब्जर्वर रॉकेट बाल फेडेरेशन इंडिया की तरफ से पंकज (दिल्ली) से । कोषाध्यक्ष सुभाष देहडू ने मीटिंग में उपस्थित प्रधान कटारिया, जाकिर अली , मुकेश चाहर, प्रकाश पूनिया,रोहताश थ्योरी,अनिल बागोरिया,डॉ. कमल मीणा,ओम प्रकाश नसीर, दीपक शर्मा, सुभाष चन्द्र , अर्जुन राम सैनी ,भीम सिंह, उत्तम सिंह , बुधराम टाक, सभी को माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
सुमित सुथार ने जय राजस्थान जय रॉकेट बाल का नारा लगा कर साधारण सभा को समापन की घोषणा की ।

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-