July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Big action of Bagad police station, accused arrested with a reward of Rs 5,000, gang rape accused Manoj was absconding for five years

Big action of Bagad police station, accused arrested with a reward of Rs 5,000, gang rape accused Manoj was absconding for five years

Big action of Bagad police station, accused arrested with a reward of Rs 5,000, gang rape accused Manoj was absconding for five years

बगड़ थाने की बड़ी कार्यवाही पांच हजार का ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,गैंग रेप का आरोपी मनोज पांच साल से था फरार

बगड़ थाने की बड़ी कार्यवाही पांच हजार का ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,गैंग रेप का आरोपी मनोज पांच साल से था फरार

Big action of Bagad police station, accused arrested with a reward of Rs 5,000, gang rape accused Manoj was absconding for five years
Big action of Bagad police station, accused arrested with a reward of Rs 5,000, gang rape accused Manoj was absconding for five years

 

बगड़ थाने की बड़ी कार्यवाही पांच हजार का ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,गैंग रेप का आरोपी मनोज पांच साल से था फरार Big action of Bagad police station, accused arrested with a reward of Rs 5,000, gang rape accused Manoj was absconding for five years

बगड़ थाने की बड़ी कार्यवाही पांच हजार का ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,गैंग रेप का आरोपी मनोज पांच साल से था फरार

बगड़ पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे एक गैंग रेप का पांच हजार रुपए का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, सीकर रेंज सत्येन्द्र सिंह ,झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा एवं झुंझुनूं ग्रामीण वृताधिकारी रोहिताश लाल देवेन्दा के निकट सुपर विजन में बगड़ थानाधिकारी रामनारायण के नेतृत्व में गठित टीम कर इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए बगड़ थाना में दर्ज अभियोग संख्या 246 / 2017 धारा 363, 366,366,376 डी भादस व 3/45/6,16 / 17 पोक्सो एक्ट में आरोपी मनोज कुमार पुत्र रामावतार निवासी भोन्दा कला को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।

घटना विवरण

दिनांक 3.12.2017 को एक परिवादी की ओर से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 29.11.2017 को मेरी लडकी को बहला फुसला कर ले गये और उसके साथ गलत काम किया । जिस पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई।उच्च अधिकारियों के आदेश पर गठित टीमों द्वारा कारवाई प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी बगड रामनारायण के नेतृत्व में उक्त प्रकरण में वांछित मुल्जिम की तलाश सीकर, जयपुर, सुरत, अहमदाबाद, उदयपुर, दिल्ली में टीम के द्वारा उक्त ठिकानों पर दबीशे दी गई पाए कामयाबी नही मिली।

तीन सितंबर 23 को मुखबीर से सूचना मिली की आपके थाने का वाछित इनामी अपराधी गांव इस्लामपुर से कहीं पर जाने की फिराक में है।सूचना पर थानाधिकारी मय टीम के मोके पर पहुंचकर उक्त आरोपी को दस्तयाब किया गया। झुंझुनूं ग्रामीण वृताधिकारी रोहिताश लाल देवेन्दा ने अनुसंधान कर आरोपी मनोज कुमार पुत्र रामोतार जाति जाट उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफतार आरोपी:-

01 मनोज कुमार पुत्र रामोतार जाति जाट उम्र 26 साल

गठित टीम काविवरण:-

1. रामनारायण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगढ़ 2. श्री चेनारामकानि 286 पुलिस थाना बगड़

3- श्री रूपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड

निवासी भडौन्दा कलां थाना बगढ़ जिलाझुन्झुनू

घटना विवरण दिनांक 3.12.2017 को एक परिवादी की ओर से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 29.11.2017 को मेरी लडकी को बहला फुसला कर ले गये और उसके साथ गलत काम किया । जिस पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-