July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Saplings planted in government school of Nandrampura, resolved to save greenery by planting saplings

Saplings planted in government school of Nandrampura, resolved to save greenery by planting saplings

Saplings planted in government school of Nandrampura, resolved to save greenery by planting saplings

 नंदरामपुरा के सरकारी विद्यालय में किया पौधरोपण, पौधारोपण कर लिया हरियाली बचाने का संकल्प

नंदरामपुरा के सरकारी विद्यालय में किया पौधरोपण, पौधारोपण कर लिया हरियाली बचाने का संकल्प

Saplings planted in government school of Nandrampura, resolved to save greenery by planting saplings
Saplings planted in government school of Nandrampura, resolved to save greenery by planting saplings

 

नंदरामपुरा के सरकारी विद्यालय में किया पौधरोपण, पौधारोपण कर लिया हरियाली बचाने का संकल्प  Saplings planted in government school of Nandrampura, resolved to save greenery by planting saplings

 नंदरामपुरा के सरकारी विद्यालय में किया पौधरोपण, पौधारोपण कर लिया हरियाली बचाने का संकल्प

पौधे रोपना ही काफी नहीं, उनका संरक्षण देखभाल भी जरूरी है : प्रधानाध्यापक अमरचंद कानोडिया

मण्ड्रेला  ग्राम पंचायत तिगियास के गांव नंदरामपुरा के राजकिय प्राथमिक विद्यालय में  “एक वृक्ष एक व्यक्ति” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के सौ पौधे लगाए गए एवं उनकी सार-संभाल की शपथ ली गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अमरचंद कानोडिया ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है।इससे वातावरण शुद्ध रहता है और आक्सीजन की भरपूरी बनी रहती है।उन्होने कहा कि जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है।पौधे जीव,जंतु व मानव जाति के लिए लाभदायक है।उनको रोपित करने के साथ बचाने की जरूरत है।यदि पृथ्वी से वृक्षों का अस्तित्व समाप्त हो गया तो जीवन नष्ट हो जाएगा।हर इंसान को पोधें  लगाकर उनकी उचित देखभाल भी करनी चाहिए सिर्फ पोधें  रोपना ही काफी नहीं, उनका संरक्षण देखभाल भी जरूरी है।

इस अवसर पर अनिता सिंघल,सरदारसिंह मांडिया,दुर्गाराम गोठवाल,बलबीर कस्वा,संदीप कस्वा,धर्मेंद्र कस्वा,नोकराम,राजेश शर्मा,अनीश कस्वा,रामसिंह,अजय कुमावत,सुभाषचंद्र कस्वा,सरोज,कंचन, राजबाला,मंजू,वंशिका,कोमल,प्रीति,रवींद्र कस्वा,जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-