July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Big action of Jhunjhunu police arrested Ankit Swami with a reward of Rs 15000

Big action of Jhunjhunu police arrested Ankit Swami with a reward of Rs 15000

Big action of Jhunjhunu police arrested Ankit Swami with a reward of Rs 15000 / झुन्झुनू पुलिस की बडी कार्यवाही 15000 रूपये के ईनामी अंकित स्वामी को किया गिरफ्तार 

झुन्झुनू पुलिस की बडी कार्यवाही 15000 रूपये के ईनामी अंकित स्वामी को किया गिरफ्तार 

झुन्झुनू पुलिस की बडी कार्यवाही 15000 रूपये के ईनामी अंकित स्वामी को किया गिरफ्तार 

Big action of Jhunjhunu police arrested Ankit Swami with a reward of Rs 15000
Big action of Jhunjhunu police arrested Ankit Swami with a reward of Rs 15000

 

झुन्झुनू पुलिस की बडी कार्यवाही 15000 रूपये के ईनामी अंकित स्वामी को किया गिरफ्तार Big action of Jhunjhunu police arrested Ankit Swami with a reward of Rs 15000

झुन्झुनू पुलिस की बडी कार्यवाही 15000 रूपये के ईनामी अंकित स्वामी को किया गिरफ्तार 

आरोपी ने 22जून की रात्री को गांव श्योपूरा थाना चिडावा मे मारपीट कर किया था नाबालिग लडकी का
अपहरण ।
आरोपी अंकित स्वामी के कब्जे से नाबालिग अपर्ह ता को भी किया दस्तयाब ।

आरोपी घटना के बाद से ही चल रहा था फरार ।
घटना के बाद से ही पुलिस की टीमे लगातार कर रही थी
पीछा ।
उक्त घटना में शामिल अंकित स्वामी के 07 साथियों को पूर्व मे किया जा चुका है गिरफ्तार ।

 

महानिरीक्षक पुलिस महादे य श्री सत्येन्द्र सिंह सीकर रेंज सीकर,पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह जिला झुझुनूं के निर्देशन में एवं गिरधारीलाल शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पु लिस अधीक्षक झुझुनूं शिवरतन गोदारा वृताधिकारी वृत चिडावा के नेतृत्व में थानाधिकारी विनोद सामरिया पु0नि0 पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा कार्यवाही करते हुए गावं श्योपुरा थाना चिडावा मे दिनांक 22/06/2023 काे रात्री के समय घर मे घुस कर मारपीट कर नाबालिक लड़की के अपहरण कर ले जाने वार्ले इनामी अपराधी अंकित स्वामी पुत्र सत्यप्रकाश जाति स्वामी उम्र 23 साल निवासी बामलास पुलिस थाना गुढागाैढजी हाल किरायेदार मकान टेकचंद निवासी श्योपुरा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनूं काे दिनांक 29/08-2023 काे गिरफ्तार किया जाकर नाबालिग अपर्हता काे दस्तयाब किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः.
दिनांक 23 जून 23 को ईलाका थाना चिड़ावा के रहने वाले परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनाकं 22 जून 2023 को समय करीब रात्रि 11:30 पीएम पर मै
व मेरी पत्नीए पुत्र व मेरी पुत्री घर पर खाना खाकर साे रहे थे। तभी अचानक सफेद रंग की बिना नम्बरी कैम्पर गाडी जिसमें अंकित भारद्वाज, दिनेश हाल निवासी स्योपुरा व सुनिल यादव निवासी लाखु,उनके साथ राजेन्द्रशिवा,योगी व दस .15 अन्य ने उसके घर के मैन गेट के टक्कर मारी ओर घर के अन्दर घुस गये । गेट टूटने की आवाज सुनकर मै व मेरा पुत्र व मेरी पत्नी कमरे के बाहर निकले तो इन्होने हमारे साथ लोहे कि राड व लोहे के सरीयो से मारपीट शुरू कर दी। जिससे मेरे पुत्र के सिर पर गम्भीर चोटें आईए मेरी पत्नी को भी चाटे लगी। जिससे मेरा पुत्र व पत्नी घायल होकर निचे गिर गए।उसके बाद अंकित व उसके साथी हमारे घर के एक कमरे मे घुस गये जिसमे मेरी पुत्री साे रही थी।उसको जबरदस्ती कमरे के बाहर घसीटने लगे मेरी पुत्री ने छुडाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की तथा मेरी पुत्री काे घसीट कर कैम्पर गाडी मे डालने लगे तब मैनें मेरी पुत्री को छुडाने कि काेशिश की तो उन्होने मेरे साथ भी मारपीट की। इस बीच मेरी पुत्री उनसे छुडाकर मेरे चाचा के घर के गटे की तरफ दौडी ओर गेट को जोर जोर से बजाने लगी तब मेरा चाचा आवाज सुनकर गेट की तरफ आया। तभी वहा एक गाडी ओर्र आई जिसका फाटक खुला था उसमे मेरी पुत्री को जबरदस्ती गाडी के अन्दर डालकर ले गय मेरे चाचा ने दौडकर उनकाे पीछा करने कि काेशिश की लेकिन वे लाेग हाथ नही आये । उसके बाद मै मेरे चाचा के वहां पहुॅचा उन्होने कहा वह गाडी चिडावा की ओर है। उसके बाद मै घर पर गया तो घायल मेरा पुत्र व पत्नी काे ईलाज हेतू डीएसएम हॉस्पीटल चिडावा लेकर आया । मेरे पुत्र के सिर पर करीब 20 टांके आये। उसके बाद मैने 100 नम्बर पर पुलिस काे सुचना दी । इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 299/2023
धारा 147, 148, 149,458, 427, 363, 366,307, 323 भादस में पंजीबद्व किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः.

पुलिस नियत्रंण कक्ष जिला झुन्झुनूं से घटना की सूचना प्राप्त होते ही थानाधिकारी चिड़ावा द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर घटना के
बारे मे जानकारी प्राप्त गई । पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं के निर्देशन में तुरन्त नाकाबन्दी करवाई जाकर अपहृता व आरोपीगण की तलाश हेतू अलग.अलग पुलिस टीमो का गठन किया जाकर सम्भावित स्थानों के लिए रवाना किया गया।सीसीटीवी फुटेज चैक कर तथा साईबर टीम का सहयोग लिया जाकर आरोपीगण के घटना के बाद फरार होने के रूट काे चिन्हित किया जाकर गठित टीमों द्वारा लगातार मुल्जिमानों का पिछा किया गया तथा सदिंग्ध स्थानाें पर दबिश दी गई।मुल्जिमान बदमाश प्रवृति के होने के कारण अधिक समय तक एक जगह पर नहीं ठहरकर बार.बार पुलिस से बचने के लिये अपने ठिकाने बदल रहे थे। पुलिस टीमाे द्वारा मुल्जिमान का सीकर,कुचामन, ब्यावर,पाली, सिराेही आदि जगहाे पर पीछा करते हुये आबू रोड़ सिरोही से बीरबलराम विश्र्नोइ के ठिकाने से राउण्ड अप किए गए। घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त सुनिल यादव,राजेन्द्र विश्र्नोइ,सुनिल विश्नाेई तथा घटना के बाद मुल्जिमान का सहयोग करने वाले बीरबलराम, दीपक सैनी,अनिश कडवासरा,राकेश मीणा को बाद अनुसधानं गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाये गये व घटना मे काम मे ली गई र्कैम्पर गाड़ी काे जप्त किया गया।
प्रकरण हाजा की घटना की गंभीरता काे देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं द्वारा मुख्य अभियुक्त अंकित स्वामी व माणकराम पर 15000.15000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। मुख्य अभियुक्त अंकित स्वामी अपर्हता को अपने साथ रखकर अलग अलग राज्यो व शहरो मे जगह बदल बदल कर रह रहा था। जिसका पुलिस टीमो द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था इसी दौरान श्री अमित डाटिका कानि 496 थाना चिड़ावा की सूचना पर दिनांक 29/08/23
काे मुख्य अभियुक्त अंकित स्वामी के कब्जे से अपर्हता काे दस्तयाब किया गया व मुख्य अभियुक्त अंकित स्वामी को राउण्ड अप किया जाकर बाद अनुसंधान
गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा मे मुख्य अभियुक्त अंकित स्वामी से फरार साथी माणकराम के संबध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

गठित टीम.
1 विनोद सामरिया पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।
2 बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 पुलिस थाना चिडावा।
3 श्रीमती मंजु एमएचसी 2563 पुलिस थाना चिडावा।
4 अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा।

विशेष योगदान.
श्री अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार शुदा आरोपी.
1अंकित स्वामी पुत्र सत्यप्रकाश जाति स्वामी उम्र 23 साल निवासी बामलास
पुलिस थाना गुढागाैढजी हाल किरायेदार मकान टेकचंद निवासी श्याेपुरा पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुन्झुनूं ।

पूर्व मे गिरफ्तार शुदा आरोपीगण.
1 सुनील यादव पुत्र दलीप यादव जाति अहीर उम्र 27 साल निवासी लाखू थाना चिड़ावा ।
2 राजेन्द्र विश्र्नाेइ पुत्र हेतराम जाति विश्र्नाेइ उम्र 22 साल निवासी गाेडू थाना बज्जू बीकानेर।
3 सुनील पुत्र गंगाराम जाति विश्नाेई उम्र 22 साल निवासी जाम्भोजी का मन्दिर प्रथम थाना
धाेरीमन्ना जिला बाडमेर ।
4 बीरबलराम पुत्र बुधाराम जाति विश्नाेई उम्र 21 साल निवासी अरनाय थाना करड़ा जिला जालाेर
5 दीपक सैनी पुत्र श्री देवकी नन्दन सैनी जाति माली उम्र 26 साल निवासी अडूकिया स्कुल
के सामने वाली गली चिडावा थाना चिडावा ।
6 अनिश कडवासरा पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 25 साल निवासी पातुसरी थाना सदर
झुन्झुनू
7 राकेश मीणा पुत्र श्री रामगाेपाल मीणा जाति मीणा उम्र 44 साल निवासी रघुनाथपुरा थाना गुढ़ा ।

 

 

 

पुलिस नियत्रंण कक्ष
जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-