July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Chidawa police arrested the wanted accused Kumbharam alias Baliya alias Baldev, who was absconding for two years.

Chidawa police arrested the wanted accused Kumbharam alias Baliya alias Baldev, who was absconding for two years.

Chidawa police arrested the wanted accused Kumbharam alias Baliya alias Baldev, who was absconding for two years

दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को किया चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार

दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को किया चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार

Chidawa police arrested the wanted accused Kumbharam alias Baliya alias Baldev, who was absconding for two years.
Chidawa police arrested the wanted accused Kumbharam alias Baliya alias Baldev, who was absconding for two years.

 

दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को किया चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार Chidawa police arrested the wanted accused Kumbharam alias Baliya alias Baldev, who was absconding for two years.

दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को किया चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार

 

पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा धारा 299 सीआरपीसी में 02 साल से फरार आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को किया गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

चिड़ावा पुलिस ने बताया झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा आर.पी. एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के मार्गदर्शन तथा श्री विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अवैध शराब के प्रकरण में 02 साल से फरार चल रहे धारा 299 सीआरपीसी में वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को जरिये प्रोडेक्शन वारंट पर केन्द्रीय कारागृह जयपुर से बाद पूछताछ दिनांक 16.12.2023 को गिरफतार किया गया।

घटना विवरण- दिनांक 04.12.2021 को सूचना मिली की एक बलैनो गाड़ी नम्बर आरजे 15 सीए 3054 बरंग सफेद में लोहारू हरि० सूरजगढ की तरफ से अवैध शराब आने की सुचना है जिस पर थाना हाजा से श्री बलबीर चावला मु०आ० 2543 मय थाना जाप्ता व श्री कल्याण सिंह सउनि मय डीएसटी टीम द्वारा पिलानी बाईपास चौराहा चिड़ावा पर नाकाबन्दी शुरू की गई तो दौराने नाकाबन्दी एक सफेद रंग की बलैनो गाड़ी नम्बर आरजे 15 सीए 3054 आयी रोका जाकर गाड़ी के ड्रॉईवर सीट पर बैठे व्यक्ति को नाम पता पुछा तो अपना नाम घनश्याम पुत्र श्री मोटाराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी भटीण्डा थाना लूणी जिला जोधपुर राज० व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बालाराम पुत्र श्री लालाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भान्डीयावास कुड़ी थाना पंचभद्रा जिला बाडमेर राज० होना बताया। बलैनो गाड़ी बरंग सफेद नम्बर आरजे 15 सीए 3054 के फाटक व पिछे की डीग्गी को खोलकर चैक किया तो गाड़ी में पिछे की सीट व गाड़ी के पिछे डिग्गी में अग्रेजी शराब की अलग-अलग मार्का की कुल 433 बोटल व 40 पव्वे भरे हुये मिले। जिनमें 299 बोटल OLD MONK XXX RUM FOR SALE IN CSD ONLY 750 ML की भरी हुई, 44 बोटल RED LABEL 750 ML की भरी हुई, 36 बोटल BALLANTINE’S 750 ML की भरी हुई, 35 बोटल BLENDERS PRIDE FOR SALE IN HARYANA ONLY 750 ML की भरी हुई मिली, 19 बोटल ABSOLUT NODKA 750 ML की भरी हुई व 40 पव्वे BLENDERS PRIDE FOR SALE IN HARYANA ONLY 180 ML अग्रेजी शराब के भरे हुये मिले है। जिस पर मौके पर पकड़े गये शक्स घनश्याम व बालाराम को उक्त शराब इतनी मात्रा में अग्रेजी शराब परिवहन करने एवं अपने पास रखने बाबत लाईसेन्स व अनुज्ञापत्र बाबत पुछा तो कोई लाईसेंस व अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया इस पर शक्सान का उक्त कृत्य धारा 14/54.19/54 राज० आबकारी अधिनियम 1950 की खिलाफ वर्जी में आना पाया जाने पर अवैध अग्रेंजी शराब को बतौर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस मे ली गई। आरोपीगण घनश्याम व बालाराम को जुर्म धारा से आगाह कर गिरफतार किया गया। वापसी थाना पर अभियोग सख्या 579/2021 धारा 14/54,19/54 राज0 आबकारी अधिनियम 1950 कायम कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- –

प्रकरण हाजा में दौराने अनुसंधान मुल्जिमान घनश्याम व बालाराम से गहन्ता से अनुसंधान किया जाकर पेश न्यायालय किया गया। प्रकरण हाजा में जप्तशुदा बैलेनो कार नम्बर आरजे 15 सीए 3054 के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति प्राप्त किया गया जिसके अनुसार वाहन स्वामी कुम्भाराम पुत्र ढगलाराम निवासी कापरडा तहसील बिलाडा के नाम से पंजीकृत है। तफ्तीश से वाहन स्वामी के खिलाफ जुर्म धारा 54 ए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 प्रमाणित पाया गया। वाहन स्वामी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव पुत्र ढगलाराम जाति जाट निवासी कापरडा थाना बिलाडा जिला जोधपुर की तलाश सम्भावित स्थानो पर मौजा कापरडा, बिलाडा, जोधपुर, नागौर में की गयी तलाश के भ्रषक प्रयास करने के बावजुद अदम पतारसी होने पर आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलीया उर्फ बलदेव का धारा 299 सीआरपीसी में स्थाई गिरफतारी वारण्ट प्राप्त किया गया।

दिनांक 16.12.2023 को गठित टीम द्वारा धारा 299 सीआरपीसी मे 02 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव पुत्र ढगलाराम जाति जाट निवासी कापरडा तहसील बिलाडा जिला जोधपुर राज० को केन्द्रीय कारागृह जयपुर से अनुसंधान हेतु हासिल किया जाकर बाद तफतीश गिरफतार किया गया। आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव को बाद पूछताछ आज दिनांक 17.12.2023 को माननीय अवकाशकालिन मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया जाकर जेसी करवाया गया।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री ईश्वर सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा । 3. श्री जगदीप कानि 933 पुलिस थाना चिड़ावा ।

4 श्री महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा।

पूर्व का आपराधिक रिकार्ड आरोपी कुम्भाराम उर्फ बलिया उर्फ बलदेव

क०सं० मु० नं० दिनांक मय धारा पुलिस थाना

01 169 दिनांक 04.09.2016 धारा बनाड जिला जोधपुर 365, 384, 364, 395, 323, पूर्व 120बी भादसं

चार्जशीट नंबर 203 दिनांक 30.11.2016 धारा 365, 384, 364, 395, 323, 120 बी भादसं

418 दिनांक 04.10.2011 धारा बिलाडा

392 भादसं

धारा माणक चौक जयपुर

जैर तफतीश

03 118/2023

420,406,120बी भादस

शहर

जिला 521 दिनांक 26.12.2011 धारा 392 जोधपुर ग्रामीण भादसं

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-