July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Big joint action of Police Station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu

Big joint action of Police Station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu

Big joint action of Police Station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं की बड़ी सयुंक्त कार्यवाही

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं की बड़ी सयुंक्त कार्यवाही

Big joint action of Police Station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu
Big joint action of Police Station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu

 

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं की बड़ी सयुंक्त कार्यवाही Big joint action of Police Station Chirawa and District Special Team Jhunjhunu

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं की बड़ी सयुंक्त कार्यवाही

पांच रुपए के नकली नोटों का बाजार में प्रचलन करने वाला शातिर आरोपी अमित गिरफ्तार 500-500 रूपये के कुल 22 नकली नोट जप्त

पुलिस थाना चिड़ावा व जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू की संयुक्त कार्यवाही 500 रूपये के नकली नोटों का बाजार में प्रचलन करने वाला शातिर आरोपी अमित गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मिले 500-500 रूपये के कुल 22 नकली नोट जप्त किए गए है।

चिड़ावा पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के मार्गदर्शन तथा शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी चिड़ावा विनोद सामरिया मय थाना टीम एवं शेरसिंह फोगाट सउनि इंचार्ज डीएसटी मय टीम द्वारा दिनांक 15.12.2023 को कस्बा चिड़ावा में पिलानी बाईपास चौराहा पर 500-500 रूपयें के नकली नोट का बाजार में प्रचलन करने वाले आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- दिनांक 15.12.23 को श्री शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी डीएसटी टीम झुन्झुनू कैम्प चिडावा ने जरिये दूरभाष बताया कि चिडावा में श्याम टी स्टाल के सामने पिलानी चौराहे पर एक शक्स नकली नोटो से सामान खरीद रहा हैं आदि सुचना पर थाना से श्री राजपाल उ.नि मय जाब्ता मय अनुसंधान बोक्स के रवाना होकर पिलानी चौराहे स्थित दुकान श्याम टी स्टाल के सामने पहुंचे जहां श्री शेरसिह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी कैम्प चिडावा मय डीएसटी टीम कानि. श्री विक्रम नम्बर 1265, श्री सुनिल कुमार कानि. नम्बर 1314, श्री अंकित ओला कानि. 1329, श्री दिनेश कुमार कानि. नम्बर 1328, श्री बुलेश कानि. नम्बर 181 कानि. श्री अमित मोटासरा नम्बर 269 के एक लडके को डिटेन किये हुये मौजुद मिले। श्री शेरसिह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी टीम ने बताया कि यह शक्स इस चौराहे पर बनी दुकान वालो को 500-500 रुपये के नकली नोट देकर सामान क्रय कर रहा था। इसके पास और भी नकली नोट होने की सम्भावना हैं जिस पर शक्स की तलासी ली गयी शक्स के कब्जे से 22 नोट 500-500 रुपये के नकली मिले है। शक्स के पास मिले नोटो का नजरी निरीक्षण किया गया तो 22 नोट 500-500 रुपये के हाल ही मे चलन मुद्रा जैसे है। सभी 22 नोट 500-500 रुपये के दो सिरिज में होने के कारण कुटरचितदिनांक 15.12.23 को श्री शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी डीएसटी टीम झुन्झुनू कैम्प चिडावा ने जरिये दुरभाष बताया कि चिडावा में श्याम टी स्टाल के सामने पिलानी चौराहे पर एक शक्स नकली नोटो से सामान खरीद रहा हैं आदि सुचना पर थाना से श्री राजपाल उ.नि मय जाब्ता मय अनुसंधान बोक्स के रवाना होकर पिलानी चौराहे स्थित दुकान श्याम टी स्टाल के सामने पहुचें जहां श्री शेरसिह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी कैम्प चिडावा मय डीएसटी टीम कानि. श्री विक्रम नम्बर 1265, श्री सुनिल कुमार कानि. नम्बर 1314, श्री अंकित ओला कानि. 1329, श्री दिनेश कुमार कानि. नम्बर 1328, श्री बुलेश कानि. नम्बर 181 कानि. श्री अमित मोटासरा नम्बर 269 के एक लड़के को डिटेन किये हुये मौजुद मिले। श्री शेरसिंह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी टीम ने बताया कि यह शक्स इस चौराहे पर बनी दुकान वालो को 500-500 रुपये के नकली नोट देकर सामान क्रय कर रहा था। इसके पास और भी नकली नोट होने की सम्भावना हैं जिस पर शक्स की तलासी ली गयी शक्स के कब्जे से 22 नोट 500-500 रुपये के नकली मिले है। शक्स के पास मिले नोटो का नजरी निरीक्षण किया गया तो 22 नोट 500-500 रुपये के हाल ही मे चलन मुद्रा जैसे है। सभी 22 नोट 500-500 रुपये के दो सिरिज मे होने के कारण कुटरचित नकली करेन्सी होना पाया गया। आरोपी के पास मिलें 22, 500-500 रुपये के कुटरचित नोटो प्रत्येक नोट को चैक किया गया तो 14 नोटो पर नम्बर 8 टीटी 735641 नोटो की एक ही सिरिज अंकित है। इसी प्रकार शेष 8 नोट 500-500 के नोटो पर नम्बर आईएनडब्लू 586646 एक ही सिरिज के अकिंत हैं। डिटेन किये गये आरोपी का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम अमित पुत्र श्री हवासिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी कुल्हड़ियो का बास थाना पिलानी जिला झुंझुनूं का होना बताया। मौके पर सभी 22 नकली कुटरचित करेन्सी 500-500 के नोट को बतोर वजह सबुत जब्त किया गया तथा शक्स अमित को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा वापसी थाना पर अभियोग सख्यां 502/2023 धारा 489क, 489ख, 489 ग भादस में दर्ज कर अनुसधांन प्रारम्भ किया गया। आरोपी अमित से नकली नोटो के सम्बधं में गहनता से अनुसधांन किया जा रहा है।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा ।

2 . श्री राजपाल उप निरीक्षक पुलिस थाना चिड़ावा ।

3 श्री औमप्रकाश सिंह सउनि पुलिस थाना चिडावा।

4 श्री अमित सिंहाग कानि 759 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

5. श्री जगदीप कानि0 1288 पुलिस थाना चिडावा।

6 श्री अनिल कानि0 1580 पुलिस थाना चिडावा।

7 श्री बाबुलाल कानि0 1112 पुलिस थाना चिडावा।

डीएसटी टीम झुन्झुनू

1 श्री शेरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

2 श्री विकम सिंह कानि0 1265 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

3 श्री सुनिल कुमार कानि0 1314 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

4 श्री अंकित ओला कानि0 1329 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

5 श्री दिनेश कुमार कानि0 1328 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

6 श्री बुलेश कुमार कानि0 181 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

7 श्री अमित मोटासरा कानि0 269 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

विशेष योगदान

1 श्री शैरसिंह फोगाट सउनि प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

2 श्री विक्रम सिंह कानि0 1265 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

3 श्री अमित मोटासरा कानि0 269 जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू।

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण-

अमित पुत्र श्री हवासिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी कुल्हहियो का बास थाना पिलानी जिला झुंझुनूं

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-