July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Chirawa Police action: Four arrested for gambling by betting on cards.

चिड़ावा पुलिस की कार्यवाही ताश पतियो पर दांव लगाकर जुआ खेलते चार गिरफ्तार

Chirawa Police action: Four arrested for gambling by betting on cards.

Chirawa Police action: Four arrested for gambling by betting on cards.

 

Chirawa Police action: Four arrested for gambling by betting on cards.

 

Chirawa Police action: Four arrested for gambling by betting on cards.

चिड़ावा पुलिस की कार्यवाही ताश पतियो पर दांव लगाकर जुआ खेलते चार गिरफ्तार

ताश पतियो पर दांव लगाकर जुआ खेलते 04 गिरफ्तार

श्री राजर्षि राज आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा के सुपरविजन में श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी थाना चिड़ावा के नेतृत्व में 100 दिवसीय कार्ययोजना मे कार्यवाही करने हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया। जिस पर गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.03.2024 को ताश पतियो पर दांव लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-टीम न0 01 आज दिनांक 08.03.2024 को टीम को अडुका मैन स्टैण्ड पर आम रास्ते पर 02 व्यक्ति ताश पतियो पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे। दोनो व्यक्तियो को ज्यों का त्यो बैठा रहने की हिदायत दी जाकर नाम पता पूछा तो एक ने विजय नायक व दुसरे ने गुरुदयाल होना बताया जिनको चैक किया गया तो 52 ताश पतिया व 480 रूपये नगद मिले। ताश पतियो पर दाव लगाकर जुआ खेलने बाबत लाईसैंस/अनुज्ञापत्र पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसैंस/अनुज्ञा पत्र नही होने पर जुर्म धारा 13 आरपीजीओ मे जरिये फर्द गिरफ्तार किये जाकर वापसी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।टीम न0 02 आज दिनांक 08.03.2024 को टीम को अडुका मे बन्द स्कुल के पास खाली जगह पर 02 व्यक्ति ताश पतियो पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे। दोनो व्यक्तियो को ज्यों का त्यो बैठा रहने की हिदायत दी जाकर नाम पता पूछा तो एक ने प्रमोद व दुसरे ने सलीम होना बताया जिनको चैक किया गया तो 52 ताश पतिया व 1020 रूपये नगद मिले। ताश पतियो पर दाव लगाकर जुआ खेलने बाबत लाईसैंस / अनुज्ञापत्र पूछा गया तो अपने पास कोई लाईसैंस/अनुज्ञा पत्र नही होने पर जुर्म धारा 13 आरपीजीओ मे जरिये फर्द गिरफ्तार किये जाकर वापसी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

गठित टीम-

1. श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2. श्री धर्मवीर एचसी 30 पुलिस थाना चिड़ावा ।

3. श्री प्रवीण कुमार एचसी 09 पुलिस थाना चिड़ावा।

4. श्री कपिल कुमार कानि 1274 पुलिस थाना चिड़ावा।

5. श्री प्रकाश कानि 1363 पुलिस थाना चिड़ावा।

6. श्री अंकित कुमार कानि 438 पुलिस थाना चिड़ावा।

7. श्री सुनिल कुमार कानि 1314 चालक पुलिस थाना चिड़ावा।

गिरफ्तारशुदा आरोपी-1 विजय नायक पुत्र श्री महावीर नायक जाति नायक उम्र 42 साल निवासी अडुका पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनू राज०।

2 गुरुदयाल पुत्र श्री हेतराम जाति नाई उम्र 67 साल निवासी अडुका पुलिस थाना चिडावा

जिला झुंझुनू राज०।

3.प्रमोद पुत्र मोहन सिह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी अडुका थाना चिडावा जिला झुंझुनू राज०।

4 सलीम पुत्र अब्दुल रसीद जाति कसाई मुसलमान उम्र 45 साल निवासी अडुका थाना चिडावा जिला झुंझुनू राज ०।

 

बरामदगी- 1500 रूपये नगद मय जुआ सामग्री जप्त की गई

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-