July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

जाखड़ा की स्कूल को छात्र की आंख में चोट के बाद ग्रामीणों ने लगाया ताला समझाई पर बनी सहमती

Villagers locked Jakhada school after student’s eye injury, consensus reached on explanation

Villagers locked Jakhada school after student’s eye injury, consensus reached on explanation

Villagers locked Jakhada school after student’s eye injury, consensus reached on explanation

 

Villagers locked Jakhada school after student’s eye injury, consensus reached on explanation जाखड़ा की स्कूल को छात्र की आंख में चोट के बाद ग्रामीणों ने लगाया ताला समझाई पर बनी सहमती

जाखड़ा की स्कूल को ग्रामीणों ने जड़ा ताला
छात्र की आंख में चोट के बाद लगाया था ताला
समझाई व उचित मुवावजा की बात पर बनी सहमती

मण्ड्रेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखड़ा में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक छात्र की आंख में गंभीर चोट लगने पर ताला जड़ दिया।सीबीईओ व जनप्रतिनिधियों की समझाईस के बाद मामला शांत होने पर ताला खोला गया।

जानकारी अनुसार 22 फरवरी को कक्षा एक के छात्र दीपक कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह की दूसरे छात्र ने आंख में पेंसिल मार दी थी जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट लग गई थी।जिसका इलाज जयपुर में चल रहा था इलाज के दौरान उसकी दूसरी आंख में भी इंफेक्शन हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि छात्र की इतनी बड़ी चोट लगने पर भी स्कूल स्टाफ ने लापरवाही बरतने हुए छात्र को स्कूल में बैठाया रखा व घर वालों को भी सूचना नही दी।

ताला लगाने की सूचना पर पहुंचे सीबीईओ व पुलिस प्रशासन ने की समझाईस

सरकारी स्कूल के ग्रामीणों की ओर से ताला लगाने की सूचना पर मोके पर सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा व पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंचे व पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़,शीशराम धत्तरवाला, रामनिवास लाम्बा,सुभाषचंद्र धांगड़,दयानंद लाम्बा, महिपाल,महेंद्र सिंह खीचड़,सुलतान पूनिया,सुभान खान,युसुब अली खान,जाफर अली,प्रेम सिंह शेखावत, गोपी खीचड़,सुरेश डांगी सहित अन्य ग्रामीणों के मध्य हुई वार्ता में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने व छात्र का इलाज करवाने की बात पर सहमती बनने पर ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोल दिया।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-