July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Chirawa police arrested bike Chor

चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

Chirawa police arrested bike Chor

Chirawa police arrested bike Chor

Chirawa police arrested bike Chor

Chirawa police arrested bike Chor चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस ने चिड़ावा शहर के एक निजी अस्पताल के कर्मचारी की अस्पताल के सामने से बाइक चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक को बरामद किया है।

Chirawa police arrested bike Chor

पुलिस के अनुसार श्री राजर्षि राज आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी. एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा व श्री विनोद सामरिया पु.नि. थानाधिकारी चिड़ावा के निकट सुपरविजन में कस्बा चिड़ावा मे हो रही चोरीयो का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये कस्बा चिड़ावा से चोरी की गई मोटरसाईकिल को पिलानी गोलीकाण्ड की घटना मे अंजाम देने वाले आरोपी मुकूल को प्रोडेक्शन वारंट पर जिला कारागृह झुन्झुनू से आज दिनांक 01.03.2024 को गिरफतार किया गया।

घटना विवरण- परिवादी श्री मंगलचन्द्र निवासी जोडिया रोड सुलताना ने रिपोर्ट रिपोर्ट पेश की कि मैं चिडावा में आरडीएम अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हूँ। दिनांक 22.12.2023 को सुबह मैं 8.30 बजे मेरी मोटरसाईकिल नम्बर RJ 18 JS 0852 चेचिस नम्बर MBLHAW121L4K17704 इंजन नम्बर HA11EYL4K16704 स्पलेडर प्लस रंग ब्लैक सिल्वर मॉडल 2020 से सुलताना से आरडीएम अस्पताल चिडावा आया था मैने मेरी मोटर साईकिल अस्पताल के बाहर चाय की थडी के पास लॉक करके खड़ी कर दी थी तथा मैं अस्पताल में कार्य में व्यस्त हो गया । समय 10.30 एएम पर मैने मोटर साईकिल सम्भाली तो मोटर साईकल सुरक्षित खड़ी थी। इसके बाद दोपहर 2.00 बजे के करीब मैं अस्पताल से बाहर आया और मैने देखा तो मेरी मोटर साईकिल वहां पर नहीं मिली। मैले साम पास के लोगो मे काफी पस्ताव की किल्ल मेरे मोटर का कुछ भी पता नहीं चला। मेरी मोटर साईकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया इत्यादि रिपोर्ट पर मु0न0 05/24 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान व तलाश मोटरसाईकिल शुरू की गई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- थाना क्षेत्र मे हो रही लगातार मोटरसाईकिल चोरियो का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कस्बा चिड़ावा मे चोरी हुई मोटरसाईकिलो के घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। दिनांक 03.01.2024 को दौराने रात्री गस्त मोटरसाईकिल पर 02 शक्स दिखाई दिये दोनो को मौके पर ही बारिकी से पूछताछ की गई। दौराने पूछताछ शक्सान अमित भाटी व अरविंद सैनी ने उक्त मोटरसाईकिल रेल्वे स्टेशन के बाहर से चोरी करना स्वीकार किया। जिनको थाना हाजा के प्रकरण संख्या 06/24 धारा 379 भादस मे गिरफतार किया जाकर पूछताछ की गई दौराने पूछताछ आरोपी अमित भाटी ने बताया कि आरडीएम अस्पताल चिड़ावा के आगे से चोरी की गई मोटरसाईकिल मुकूल नायक निवासी पिलानी को दी थी। जिस पर आरोपी अमित भाटी को दिनांक 02.02.2024 को प्रकरण संख्या 05/24 धारा 379 भादस में गिरफतार कर बाद अनुसंधान जेसी करवाया गया। आज दिनांक 01-03-2024 को आरोपी मुकूल को जरिये प्रोडेक्शन वारंट जिला कारागृह झुन्झुनू से बाद पूछताछ प्रकरण संख्या 05/24 धारा 379 भादस में गिरफतार किया। आरोपी मुकूल ने उक्त मोटरसाइ‌किल अमित भाटी से खरीदकर कस्बा पिलानी मे उतम स्टोर पर फायरिंग की घटना मे काम मे ली थी। आरोपी को दिनांक 02-03-2024 को माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा। गहन अनुसंधान जारी है।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री औमप्रकाश सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा।

3 श्री जयसिंह कानि 631 पुलिस थाना चिड़ावा।

4 श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 396 पुलिस थाना चिड़ावा।

5 श्री वीरेन्द्र सिंह कानि 449 पुलिस थाना चिड़ावा।

 

पूर्व मे गिरफतार शुदा आरोपी अमित भाटी पुत्र श्री विजेन्द्र भाटी जाति कुमावत उम्र 24

साल निवासी वार्ड न. 19 कुम्हारो का मौहल्ला सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू राज ०।

 

गिरफ्तार शुदा आरोपी- मुकूल पुत्र सुभाषचन्द्र जाति नायक उम्र 23 साल निवासी वार्ड न० 19 नायको का मोहल्ला पिलानी थाना पिलानी जिला झुन्झुनू राज०।

 

 

बरामदगी- 01 स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-