July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

One day training camp organized for E Mitra kiosks of Pilani Block

पिलानी ब्लॉक के ई मित्र कियोस्कों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

One day training camp organized for E Mitra kiosks of Pilani Block

One day training camp organized for E Mitra kiosks of Pilani Block

One day training camp organized for E Mitra kiosks of Pilani Block

 

One day training camp organized for E Mitra kiosks of Pilani Block  पिलानी ब्लॉक के ई मित्र कियोस्कों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

पिलानी ब्लॉक के ई मित्र कियोस्कों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

मण्ड्रेला पिलानी ब्लॉक में संचालित ई मित्र कियोस्कों का शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पिलानी की ओर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

ब्लॉक प्रोग्रामर रतनलाल विद्याविहार नगर पालिका प्रोग्रामर सुशील कुमार वर्मा, नगर पालिका पिलानी प्रोग्रामर अनिल कुमार एवं विभिन्न एलएसपी के मास्टर ट्रेनर की ओर से मित्र कियोस्क धारकों को ई गवर्नेस, साइबर सुरक्षा, ई मित्र पर उपलब्ध नई सेवा व ई मित्र कियोस्क धारक द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन को डिजिटल साक्षर कर सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।

ई-मित्र पर का-ब्रान्डेड, रेट लिस्ट राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप और साईज में ई-मित्र पर लगाने के निर्देश दिया गया।

साथ ही ई-मित्र का लाईसेंस, निरीक्षण रजिस्टर, विजीटर रजिस्टर, सॉपट वी.सी. सॉफ्टवेयर भी ई-मित्र पर आवश्यक होना बताया।

प्रोग्रामर रतनलाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी ई-मित्र कियोस्क धारक पर इनमें से कोई भी कमी पाई जाती है तो विभाग द्वारा नियमानुसार नोटीस व पैनल्टी आरोपित की जायेगी के बारे में भी निर्देशित किया गया है।

ई-मित्र द्वारा आमजन को दी जाने वाली सेवाओं के लिये निर्धारित सेवा शुल्क पर ई मित्र सेवा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के मुकेश वर्मा, शशीकांत, मनोज कुमार, संजय पंवार, प्रमोद कुमार सैनी आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-