July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Deepti of KBM Public School Mandrella scored 97 percent marks

के बी एम पब्लिक स्कूल मण्ड्रेला की दिप्ती ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

Deepti of KBM Public School Mandrella scored 97 percent marks

Deepti of KBM Public School Mandrella scored 97 percent marks

Deepti of KBM Public School Mandrella scored 97 percent marks

 

के बी एम पब्लिक स्कूल मण्ड्रेला की दिप्ती ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

मण्ड्रेला कस्बे स्थित विद्यालय के बी एम पब्लिक स्कूल का शुक्रवार को जारी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने व स्कूल की छात्रा दिप्ती के बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर संस्था के संस्थापक समाजसेवी मेवा सिंह बोला व निदेशक अंशुल बोला की अगुवाई में सम्मान किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. सरोज चौधरी ने बताया की छात्रा दिप्ती पुत्री जयसिंह ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में 97.00 फीसदी अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कार्यकारिणी अध्यक्ष नरेश धनकड़ ने बताया कि विद्यालय के अन्य छात्र रोयल डूडी पुत्र योगेश कुमार ने 93.20,मुस्कान पुत्री राजेश कुमार ने 93.00, दक्ष पुत्र विकास ने 91.00, अस्मित पुत्र अनिल कुमार ने 91.00 एवं अंशुल पूनिया पुत्र रमेश कुमार ने 90.0 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।विधायक के कुल 33 विद्यार्थियों में से छह ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये व 9 विद्यार्थी 80 से 90 प्रतिशत के बीच रहें।

वही कक्षा 12 के छात्र जतिन मीणा पुत्र महेन्द्र मीणा ने 95.20,लक्ष्य पुत्र प्रवीण ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस मौके पर विद्यालय स्टाफ ने समाजसेवी मेवा सिंह बोला व अंशुल बोला की अगुवाई में मिठाई बांटकर व डीजे पर नाचकर खुशियां मनाई।

विज्ञापन

 

के बी एम पब्लिक स्कूल मण्ड्रेला

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews #RakeshSinghal

plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-