July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Dev Sena State Secretary Gurjar and State President Khatana were welcomed in Qutubpura

Dev Sena State Secretary Gurjar and State President Khatana were welcomed in Qutubpura

Dev Sena State Secretary Gurjar and State President Khatana were welcomed in Qutubpura

देव सेना के प्रदेश सचिव गुर्जर व प्रदेशाध्यक्ष खटाना का कुतुबपुरा में किया स्वागत

देव सेना के प्रदेश सचिव गुर्जर व प्रदेशाध्यक्ष खटाना का कुतुबपुरा में किया स्वागत

Dev Sena State Secretary Gurjar and State President Khatana were welcomed in Qutubpura
Dev Sena State Secretary Gurjar and State President Khatana were welcomed in Qutubpura

 

देव सेना के प्रदेश सचिव गुर्जर व प्रदेशाध्यक्ष खटाना का कुतुबपुरा में किया स्वागत Dev Sena State Secretary Gurjar and State President Khatana were welcomed in Qutubpura

देव सेना के प्रदेश सचिव गुर्जर व प्रदेशाध्यक्ष खटाना का कुतुबपुरा में किया स्वागत

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुडानिया के गांव कुतुबपुरा में ग्रामीणों ने देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश खटाना का स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव गुर्जर ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की हिदायत दी।

ग्रामीणों ने सचिव गुर्जर व अध्यक्ष खटाना को गांव की सीमा में स्थित मुर्गी फार्म से निकलने वाली दुर्गंध से परेशानी को लेकर ज्ञापन दिया।

इस सबंध में पहले ग्रामीणों ने पूर्व में भी धरना प्रदर्शन सहित विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया था।

लेकिन अभी तक मुर्गी फार्म से निकलने वाली दुर्गंध से निजात नही मिली है।

प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने समस्या का निजात दिलाने व मामले को उच्च स्तर पर पहुंचाने की बात कही।

इस मौके उम्मेद सिंह,हरीश कुमार,पालाराम,मूलाराम,प्रभाती लाल,संजय सिंह,रविंद्र सिंह,विक्रम सिंह,अजीत कुमार,दीपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

इस मौके पर ग्राम वासियों ने प्रदेश सचिव गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष खटाना को क्षेत्र में चल रहे अवैध मुर्गी फार्म से पीड़ित होकर लिखित में ज्ञापन सौंपा ग्राम वासियों ने बताया की कुतुबपुर मैं अवैध तरीके से चल रहे मुर्गी फार्म की दुर्गंध से परेशान होकर ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा ग्राम वासियों ने बताया कि इस मामले में पहले भी अवैध मुर्गी फार्म को बंद करने के लिए लंबे समय तक धरना चला था प्रदर्शन हुआ था लेकिन राजनीति का अप्रोच होने के कारण व रसूखदार होने के कारण आज तक अवैध मुर्गी फार्म को नहीं हटाया गया गांव वालों ने बताया की अवैध मुर्गी फार्म की गंदगी से घर में मक्खियां खाना तक नहीं बनाने देती है लोग इतने परेशान हैं कि इस जगह को छोड़कर कहीं दूसरे जगह अपने आशियाने तलाश रही है जल्दी ही प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने समस्या का निजात दिलाने व मामले को उच्च स्तर पर पहुंचाने की बात कही

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-