July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Horse and camel dance competition held in the fair organized at Hiramal temple of Budania

बुडानिया के हीरामल मंदिर पर आयोजित मेले में हुई घोड़ी व ऊंट नृत्य प्रतियोगिता

बुडानिया के हीरामल मंदिर पर आयोजित मेले में हुई घोड़ी व ऊंट नृत्य प्रतियोगिता

Horse and camel dance competition held in the fair organized at Hiramal temple of Budania
Horse and camel dance competition held in the fair organized at Hiramal temple of Budania

 

 

बुडानिया के हीरामल मंदिर पर आयोजित मेले में हुई घोड़ी व ऊंट नृत्य प्रतियोगिता Horse and camel dance competition held in the fair organized at Hiramal temple of Budaniya

बुडानिया के हीरामल मंदिर पर आयोजित मेले में हुई घोड़ी व ऊंट नृत्य प्रतियोगिता

विजेताओं को किया सम्मानित

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुडानिया के गांव मोटना की ढाणी स्थित हीरामल मंदिर पर मेले का आयोजन हुआ जिसमें घोड़ी व ऊंट नृत्य व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इससे पहले मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 31 हीरामल मंदिरों ने भक्तों ने भाग लिया।

मेले के दौरान घोड़ी व ऊंट नृत्य व दौड़ प्रतियोगिता हुई।

घोड़ी नृत्य में सुनील शिवपुरा प्रथम व दूसरे नंबर पर नेकीराम की घोड़ी रही।

ऊंट प्रतियोगिता में अनिल केरपुरा प्रथम व द्वितीय नंबर पर गुलाब का ऊंट रहा।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव व पुर्व उपप्रधान रणधीर सिंह बुडानिया,देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर,शंकर भाटी,धर्मपाल गुर्जर,विकास गुर्जर,कांग्रेस नेता रविन्द्र भढाना, शिशराम घुमनसर, महेंद्र गुर्जर, यशपाल बलौदा,धर्मपाल गुर्जर, सागरमल नुन, गुरुजी धर्मपाल खरलवा, लीलाधर सिंह,ओमप्रकाश सैनी,विनोद गुर्जर,महिपाल हवलदार,मान गुर्जर, होशियार सिंह, हवासिंह, संजु,विजेंद्र,रामावतार,हनुमान महेंद्र पोसवाल,पहलवान लीलाधर खरलुआ,योगेंद्र,अशोक,विकास शेर सिंह,शीशराम गेट,संजय पोसवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया।गांव के सागरमल नून ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-