July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Seven vicious thieves arrested for stealing transformer of electricity department in Jhunjhunu district, one child abuser detained

Seven vicious thieves arrested for stealing transformer of electricity department in Jhunjhunu district, one child abuser detained

झुंझुनूं जिले मे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी के सात शातिर चोर गिरफ्तार एक बाल अपचारी निरुद्ध

झुंझुनूं जिले मे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी के सात शातिर चोर गिरफ्तार एक बाल अपचारी निरुद्ध

Seven vicious thieves arrested for stealing transformer of electricity department in Jhunjhunu district, one child abuser detained

 

झुंझुनूं जिले मे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी के सात शातिर चोर गिरफ्तार एक बाल अपचारी निरुद्ध Seven vicious thieves arrested for stealing transformer of electricity department in Jhunjhunu district, one child abuser detained

झुंझुनूं जिले मे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर चोरी के सात शातिर चोर गिरफ्तार एक बाल अपचारी निरुद्ध

विभाग में काम करने वाले ही निकले चोर

मण्ड्रेला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में झुंझुनूं जिले की ट्रांसफार्मर चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच शातिर चोर सहित एक बाल अपचारी व दो चोरी का समान खरीदे वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर 86 चोरियों का खुलासा किया।
थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि झुंझुनूं जिले मे ट्रांसफार्मर चोर गैंग के सात शातिर सदस्यों सहित एक बाल अपचारी को जयपुर,सीकर, सहित झुंझुनूं के अलग अलग गांवों से दस्तयाब किया गया।उक्त चोर गिरोह ने सितम्बर 2022 से अगस्त 2023 तक ट्रांसफार्मर चोर गैंग की ओर से करीब 100 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।चोर गिरोह में चोरी किए गए ट्रांसफार्मर खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया है।थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया गांव नवलडी पुलिस थाना नवलगढ़ निवासी राहुल कुमार पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 24,गांव बुडानियां पुलिस थाना मण्ड्रेला निवासी सोनू पुत्र अनिल कुमार जाति जाट उम्र 23 साल,गांव जाखल पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी निवासी राजपाल पुत्र इन्द्राज सिंह जाति जाट उम्र 19साल ,गांव जाखल पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी बसन्त पुत्र शीशराम जाति जाट उम्र 19 साल,गांव जाखल पुलिस थाना गुढ़ागौडजी विजेन्द्र पुत्र रघुनाथ सिंह जाति जाट,गांव बगड वार्ड 10 निवासी विजय कुमार पुत्र धर्मपाल जाति खटीक उम्र 23 साल,गांव सेही कला पुलिस थाना सूरजगढ निवासी अमित कुमार पुत्र सीताराम जाति ब्राहम्ण उम्र 38 सहित एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि अधिक्तर आरोपी बिजली विभाग में ठेकेदारों के अधीन काम करते है।सभी आरोपी वारदात के समय अपना फोन बंद कर लेते व रात्री में ही चोरी करते उसके पश्चात कुछ अपराधी तो कॉलेज में अध्ययन करने लग जाते कुछ आरोपी जीएसएस मे ठेकेदारो के अधीन काम करने लग जाते।इस लिए किसी का भी उनपर शक नही करते ना ही उन्हें ट्रेस कर पाते है।

यह है चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी

गांव बगड वार्ड 10 निवासी विजय कुमार पुत्र धर्मपाल जाति खटीक उम्र 23 साल,गांव सेही कला पुलिस थाना सूरजगढ निवासी अमित कुमार पुत्र सीताराम जाति ब्राहम्ण उम्र 38

यह था मामला

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव बुडानिया में तीन अगस्त को अज्ञात चोर घरेलू विद्युत कनेक्शन हेड स्थापित निगम के 05 शट सिंगल फेस ट्रासफार्मर चोरी कर ले गए थे।इस सबंध में कनिष्ठ अभियंता बोरान मार्केट के पास वार्ड न 21 श्यामनगर गुढा रोड झुंझुनूं निवासी संदीप चावला ने रिपोर्ट दी कि तीन अगस्त की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरो ट्रांसफार्मर चुरा ले गए जिससे निगम को कुल 4989349 रू की राजस्व हानि हुई है।रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने जिले में हो ही ट्रासफार्मर चोरी की वारदातों को गंम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा,वृताधिकारी चिड़ावा शिवरतन गोदारा सहित मण्ड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रकरण संख्या 133 / 2023 धारा 136 विद्युत अधिनियम 2003 में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग की धरपकड़ शुरू की। ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग के सात शातिर चोरो को व चोरो से माल खरीदने वाले दो कबाडियो को गिरफ्तार किया गया।चोरी के आरोपी जीएसएस पर ठेकेदारों के अधीन काम करते है।

जिले में हुई 86 चोरी की वारदात को किया स्वीकार

पुलिस ने बताया कि उक्त शातिर चोरों ने जिले की 86 चोरियों को करना कबूल किया है।
जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में 19,सदर थाना से 16,गुढ़ा में 23,मण्ड्रेला में सात,बगड़ में सात,चिड़ावा में छह,पिलानी में दो,कोतवाली में एक हमीरवास चूरू में दो,उदयपुरवाटी में एक चोरी को अंजाम दिया था।उक्त चोर गिरोह में अन्य चोर भी शामिल है जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।आरोपित चोरों से पूछताछ जारी है अन्य ट्रांसफार्मर / केबल चोरी की वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।

 

कार्यवाही टीम के यह थे सदस्य-

थानाधिकारी रविन्द्र कुमार,साइबर सेल झुंझुनूं के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार,मनोज कुमार,हरेन्द्र,धमेन्द्र,भंवर लाल,मुकेश कुमार,अंकित कुमार,अरविन्द,प्रदीप कुमार थे।

 

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

Seven vicious thieves arrested for stealing transformer of electricity department in Jhunjhunu district, one child abuser detained

 

• झुन्झुनू पुलिस की ट्रांसफार्मर चोरो के खिलाफ आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही • जिला झुन्झुनू मे ट्रांसफार्मर चोर गैंग के 06 शातिर सदस्यों को अलग अलग स्थानों जयपुर, सीकर, झुन्झुनू जिले से दस्तयाब किया गया । • सितम्बर 2022 से अगस्त 2023 तक ट्रांसफार्मर चोर गैंग द्वारा करीब 100 ट्रांसफार्मर

चोरी की वारदातों को किया गया स्वीकार

• ट्रांसफार्मर चोर गैंग से माल खरीदने वाले दो कबाडियो को किया गया गिरफतार • चोरो के कब्जे से चोरी का सामान किया गया बरामद

सभी मुलजीमान जीएसएस पर प्राईवेट ठेकेदारो के निचे ड्राईवर व हेल्पर का काम करते

थे

• सभी मुलजीन वारदात के समय अपना फोन बंद कर लेते व रात्री में ही चोरी करते उसके पश्चात कुछ अपराधी तो कोलेज स्तर पर अध्ययन कर रहे है कुछ जीएसएस मे ठेकेदारो के अधीन ड्राईवरी व हेल्पर का काम करते थे काम करने का बहाना लेकर छुपाव हालिस कर लेते थे जिससे इन्हे ट्रेस करना मुश्किल काम था।

श्रीमान श्यामसिंह आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू महोदय द्वारा ट्रासफार्मर चोरी की वारदातों को गंम्भीरता से लेते हुए यारदात करने वाले वांछित मुल्जिमान की गिरफतारी कर वारदातों के खुलासे के लिए सभी वारदातों का स्वयं सुपरविजन करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिसकी पालना में श्रीमान गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू व श्री शिवरतन गोदारा आरपीएस वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना मण्ड्रेला के नेतृत्व में थाना हाजा के प्रकरण संख्या 133 / 2023 धारा 136 विद्युत अधिनियम 2003 में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग की धरपक्क्ड करने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिस पर गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर परम्परागत पुलिसिंग तकनीक पद्धति का इस्तेमाल कर दिन रात मेहनत कर ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग के 06 शातिर चोरो को व चोरो से माल खरीदने वाले दो कबाडियो को गिरफतार किया गया। सभी मुलजीमान जीएसएस पर प्राईवेट ठेकेदारों के निचे ड्राईवर व हेल्पर का काम करते थे सभी मुलजीम वारदात के समय अपना फोन बंद कर लेते व रात्री मे ही चोरी करते उसके पश्चात कुछ अपराधी तो कोलेज स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं कुछ जीएसएस में ठेकेदारो के अधीन ड्राईवरी व हेल्पर का काम करते थे काम करने का बहाना लेकर छुपाव हालिस कर लेते थे जिससे इन्हें ट्रेस करना मुश्किल काम था

घटना का विवरण:- दिनांक 07.08.2023 को परिवादी श्री संदीप चावला पुत्र श्री रमेश चावला जाति

खटीक उम्र 29 साल निवासी बोरान मार्केट के पास वार्ड न 21 श्यामनगर गुढा रोड झुन्झुनू पुलिस थाना झुन्झुनू जिला झुन्झुनू ने उपस्थित लिखित रिपोर्ट पेश की कि. कार्यालय के अधीनस्थ क्षेत्र के ग्राम बुडानिया मे घरेलू विद्युत कनेक्शन हेड स्थापित निगम के 05 शट सिंगल फेस ट्रासफार्मर को दिनांक 03.082023 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया है जिससे निगम को कुल 4989349 रू की राजस्व हानि हुई है तथा 4-5 घरो की विद्युत सप्लाई बाधित है । मजमुन रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 136 विधुत अधिनियम 2003 का वकु मे आना पाया जाने पर प्रकरण संख्या 133 / 2023 बदफ़ा उपरोक्त मे कायम कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया |

विशेष विवरण जिले में आए दिन हो रही ट्रांसफार्मर चोरी के मामलों को गंम्भीरता से लेते हुए श्रीमान श्यामसिहं आई पी एस जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के द्वारा प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर वारदात का खुलासा करने के लिये ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा वारदात को अन्जाम देने के तरीके का विस्तार से विश्लेषण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये जिसकी पालना में श्रीमान गिरधारी लाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू व श्री शिवरतन गोदारा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना मण्ड्रेला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमे टीम सदस्य श्री मनोज कुमार कानि 150 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला द्वारा कड़ी मेहनत कर गुप्त रूप से आसूचना संकलन किया गया जिसके फलस्वरूप कानि मनोज कुमार न 150 को जरिये मुखबीर खास ईतला मिली कि एक सोनू का लड़का जिसने की अपनी गैंग बना रखी है जो की कई लड़को को अपने साथ रखता है। जो ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कर सकता है जिस पर गठित टीम द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 100-150 सीसीटीवी फुटेज का व 50 से ज्यादा सीडीआर का विस्तार से विश्लेषण कर अवलोकन किया गया व साईबर तकनीक का भरपूर उपयोग कर दिन रात कड़ी मेहनत की गई । इसके परिणामस्वरूप संदिग्ध सोनू को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो सोनू शातिर होने के कारण इधर उधर की बाते करता रहा लेकिन टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर तथ्य जुटाये गये। गैंग के सदस्य बहुत ही शातिर किस्म के है व लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते है। वारदात के पश्चात एक दो दिन छिप्पे रहते है व उसके पश्चात दिन में रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते हैं। गैंग के 06 सदस्यों / मुल्जिमान को व चोरी का माल खरीदने वाले 02 कबाडियों को अलग अलग जगह से गिरफतार किया गया ।

मुल्जिमान द्वारा स्वीकार की गई वारदातें सितम्बर 2022 से अगस्त 2023 तक

नाम थाना

क्र. स

नवलगढ सदर झुन्झुनू

गुढा

मण्ड्रेला

19 16

23

7

2

3

4

बगड

चिड़ावा

पिलानी

7

6

2

5

6

7

8

10.

11.

कोतवाली झुन्झुनू

1 2

1

86

हमीरवास चुरू उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना

कुल चारी

कुल चोरी

इसके अतिरिक्त ट्रांसफार्मर चोर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफतारी शेष है व गिरफतारी शुदा मुल्जिमान से पुछताछ जारी है जिनसे अन्य ट्रांसफार्मर / केबल चोरी की वारदातों का खुलासा होना शेष है।

X

3/4

कार्यवाही टीम के सदस्य-

1.

श्री रविन्द्र कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला।

2

3

4

5

श्री दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुन्झुनू ।

श्री नरेन्द्र कानि 992 पुलिस थाना मण्ड्रेला श्री मनोज कुमार कानि 150 आसूचना अधिकार पुलिस थाना मण्ड्रेला ।

श्री हरेन्द्र कानि 454 पुलिस थाना मण्डला श्री धमेन्द्र कानि 452 पुलिस थाना मण्ड्रेला

श्री भंवर लाल कानि 949 पुलिस थाना मण्ड्रेला

श्री मुकेश कुमार कानि 993 पुलिस थाना मण्ड्रेला

9

10.

श्री अंकित कुमार कानि 1345 पुलिस थाना मण्ड्रेला । श्री अरविन्द कानि 1168 साईबर सैल झुन्झुनू ।

श्री प्रदीप कुमार कानि 1395 पुलिस थाना मण्डला

81

<

मुल्जिमान का विवरण

1. राहुल कुमार पुत्र रामचन्द्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी नवलडी पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुन्झुनू 2. सोनू पुत्र श्री अनिल कुमार जाति जाट उम्र 23 साल निवासी बुडानियां पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला

झुन्झुनू 3. राजपाल पुत्र श्री इन्द्राज सिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाखल पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी जिला झुन्झुनू

4. बसन्त पुत्र श्री शीशराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जाखल पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी जिला झुन्झुनू 5. विजेन्द्र पुत्र श्री रघुनाथ सिंह जाति जाट निवासी जाखल पुलिस थाना गुढ़ागौडजी जिला झुन्झुनू

6. विजय कुमार पुत्र श्री धर्मपाल जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 10 बगड पुलिस थाना बगड

जिला झुन्झुनू 7 अमित कुमार पुत्र श्री सीताराम जाति ब्राहम्ण उम्र 38 साल निवासी सेही कला पुलिस थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनू

8. एक बाल अपचारी निरूद्ध

विशेष योगदान :- 1 श्री मनोज कुमार कानि 150 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला ।

2 श्री हरेन्द्र कानि 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला 3. श्री मुकेश कुमार कानि 993 पुलिस थाना मण्ड्रेला

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-