July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Inflation relief camp organized in Chidawa city and Sheopura panchayat on National Panchayati Raj Day, MLA JP Chandelia inaugurated

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर चिड़ावा शहर व श्योपुरा पंचायत में लगा महंगाई राहत शिविर,विधायक जेपी चंदेलिया ने किया शुभारंभ

Inflation relief camp organized in Chidawa city and Sheopura panchayat on National Panchayati Raj Day, MLA JP Chandelia inaugurated

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर चिड़ावा शहर व श्योपुरा पंचायत में लगा महंगाई राहत शिविर,विधायक जेपी चंदेलिया ने किया शुभारंभ

Inflation relief camp organized in Chidawa city and Sheopura panchayat on National Panchayati Raj Day, MLA JP Chandelia inaugurated

 

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर चिड़ावा शहर व श्योपुरा पंचायत में लगा महंगाई राहत शिविर,विधायक जेपी चंदेलिया ने किया शुभारंभ
चिड़ावा में महंगाई राहत शिविर का हुआ शुभारंभ:रजिस्ट्रेशन के लिए लगी लाईन, लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर चिड़ावा में सोमवार को राज्य सरकार की और से  लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों का शुभारंभ शहर की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति में विधायक जेपी चंदेलिया ने शुभारंभ किया।वही श्योपुरा पंचायत में बीडीओ रणसिंह चौधरी और तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान चिड़ावा शहर में पंचायत समिति  परिसर में राज्य सरकार की और से  आयोजित  महंगाई राहत शिविरों का शुभारंभ करते हुए  विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत ये शिविर लगाए जा रहे हैं।
शिविरों में एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लिए लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का फायदा ले सकेंगे। इस मोके पर विकास अधिकारी रण सिंह,चिड़ावा  प्रधान इंद्रा डूडी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं गोगाजी की ढाणी स्थित बालाजी की बगीची में चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की परेशानियों को दूर कर जनता को राहत देने के लिए शिविर लगाए गए हैं। जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविरों में आकर काम करवाने चाहिए। इस दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत भी कार्य यहां किए जा रहे हैं।ईओ मेघराज डूडी ने बताया कि शिविर में जनता को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर लोगों ने सरकार के इस शिविर को खूब सराहा है। शिविर में मुख्य रूप से बिजली बिल में मिल रही छूट और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने ज्यादा आ रहे हैं।
Inflation relief camp organized in Chidawa city and Sheopura panchayat on National Panchayati Raj Day, MLA JP Chandelia inaugurated
चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्योपुरा में महंगाई राहत शिविर में भी विभिन्न सरकारी योजनओं में रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रामीणों की लगी लाईन लगी
इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों का शुभारंभ विकास अधिकारी  रणसिंह चौधरी और तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने शिविर का शुभारंभ किया।
इसमोके पर  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत ये शिविर लगाए जा रहे हैं।
शिविरों में एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लिए लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का फायदा ले सकेंगे।
इस मौके पर ग्रामविकास अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि जनता की परेशानियों को दूर कर जनता को राहत देने के लिए शिविर लगाए गए हैं।
जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविरों में आकर काम करवाने चाहिए उन्होंने बताया कि शिविर में जनता को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस मौके पर लोगों ने सरकार के इस शिविर को खूब सराहा है।
इस दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
शिविर में मुख्य रूप से बिजली बिल में मिल रही छूट और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने ज्यादा आ रहे हैं।
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ.अनिल लाम्बा,सीडीपीओ प्रभा लाम्बा, सीबीईओ कैलाश शर्मा,बीएसओ सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-